---विज्ञापन---

मुंबई की सड़कों पर कूड़ा उठाती दिखीं Malaika Arora, ट्रोलर बोले ‘ऑस्कर दे दें…’

Malaika Arora Trolled: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है जो कोई भी सेलिब्रिटी नहीं कर सकता। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के मुंबई की सड़क से किसी और का फेंका हुआ कचरा अपने हाथों से उठाकर फेंका है। अब उन्हें ये नेकी भरा काम करते देखकर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 21, 2024 15:13
Share :
Malaika Arora Trolled
मलाइका अरोड़ा कचरा फेंक हुईं ट्रोल

Malaika Arora Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक बार फिर कैजुअल लुक में रॉक करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रे कलर के टैंक टॉप के साथ डार्क ग्रे वर्कआउट पैंट पहनी हुई है। उनका लुक काफी सिंपल है फिर भी उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसकी वजह उनका लुक नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, इस वीडियो में मलाइका मुंबई की सड़कों से कूड़ा चुगकर फेंकती हुई नजर आ रही हैं।

क्या मलाइका ने पब्लिसिटी के लिए उठाया कचरा?

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में मलाइका को सड़कों से कैमरा के सामने जमीन से कचरा उठाकर डस्टबिन में फेंकते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का ये रूप देख तो अब फैंस भी हैरान हैं। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा कि मलाइका ऐसा भी कुछ कर सकती हैं। दरअसल, सेलिब्रिटीज कितने नखरे करते हैं ये तो पूरी दुनिया जानती है। अक्सर ये लोग अपनी नाक पर एक मक्खी भी नहीं बैठने देते, ऐसे में मलाइका अपने हाथों से किसी और का फेंका हुए कूड़ा उठा रही हैं, ये वाकई लोगों को हैरान कर रहा है।

---विज्ञापन---

लोगों ने लगाया दिखावा करने का आरोप

सेलिब्रिटी होकर भी मलाइका अपने आस-पास की जगह को कैसे साफ रख रही हैं ये देखने के बाद भी लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। एक यूजर ने उन्हें ऐसा करते देख लिखा, ‘रिलैक्स दोस्तों… कैमरा के सामने करना तो बनता है…।’ एक कमेंट आया है, ‘फेंका भी इसी ने था।’ किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘कैमरा मैन है? चलो जल्दी से कचरा फेंक देती हूं।’ एक बोला, ‘कैमरा देख कर दिया भैया।’ एक यूजर ने खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, ‘तुम्हारे जैसे लोगों की BMC में बहुत जरुरत है…।’ एक शख्स कहता है, ‘ये तो फेम पाने के लिए किया है।’ एक ट्रोलर कहता है, ‘मेरे पीछे भी कैमरे वाले हो तो मैं भी उठा के फेंक दूं… सब दिखावा है..। अब मूवी तो चलती नहीं है कचरा ही फेंको।’

यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने Triptii Dimri के साथ हुआ Oops मोमेंट, कपड़ों ने दिया धोखा, हो गई बेशर्मी की हदें पार

लोगों ने खूब दिए ताने

इतना ही नहीं एक ने आरोप लगते हुए कहा, ‘सिर्फ वीडियो के लिए है।’ एक शख्स का कहना है, ‘कैमरा बंद होता तो ध्यान भी नहीं देती।’ एक हंसते हुए बोला, ‘हाथ पूछने का तरीका थोड़ा कैजुअल था।’ एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘कैमरे के सामने हर कोई ऑस्कर परफॉर्मर है…।’ कोई बोला, ‘कैमरे के सामने नाटक।’ एक ने तो उल्टा मलाइका को ही ज्ञान देते हुए कहा, ‘अरे अरे….ये क्या किया? कचरे को फेंक के हाथ को कपड़े पर पूछ लिया, इसके बजाय बोतल से पानी डालकर धो लेती हाथ को… देश को स्वच्छता से हाइजीन से सेफ करते हुए खुद अपना हाइजीन भूल गई मल्लू। इसका ख्याल रखना।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 21, 2024 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें