---विज्ञापन---

Kriti Kharbanda की मेहंदी सेरेमनी की झलक आई सामने, Pulkit Samrat ने लेडी लव के लिए स्पेशल बनाया डे

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Mehendi Ceremony: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी के फंक्शन की फोटोज अब सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं और कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। पुलकित सम्राट की मस्ती और कृति खरबंदा के लुक के बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चे हो रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 20, 2024 14:13
Share :
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Mehendi Ceremony
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Mehendi Ceremony: बी-टाउन के न्यूली मैरिड कपल पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। अब इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों के बाद एक और प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। अब इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की झलक फैंस को दिखाई है। कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम हैंडल से कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर कर पुलकित और कृति ने 6 फोटोज पोस्ट की हैं।

कृति खरबंदा ने लगवाई पिया के नाम की मेहंदी

सामने आईं इन फोटोज को देख फैंस एक बार फिर इस कपल पर अपना दिल हार बैठेंगे। इन फोटोज में ये दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। दोनों पर प्यार का खुमार साफ दिखाई दे रहा है। एक-दूसरे को देख इनके चेहरे पर जो मुस्कान आ रही है उसके आगे तो हीरे की चमक भी फीकी लगेगी। कृति जहां तस्वीरों में पिया के नाम की मेहंदी लगवाने में बिजी दिख रही हैं। वहीं, एक्टर पुलकित सम्राट खूब एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने इस फंक्शन में जमकर डांस किया और अपनी दुल्हनिया का स्पेशल डे और भी स्पेशल बना दिया।

---विज्ञापन---

दूल्हा- दुल्हन ने किया रोमांस

बता दें, मेहंदी फंक्शन में न्यूड कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कृति खरबंदा ने खूबसूरत हैवी लहंगा पहना था। न्यूड ग्लॉसी मेकअप और बड़े से झूमकों और मांगटीके के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया। इस ड्रेस में वो बेहद जच रही हैं। तो पुलकित सम्राट भी ग्रीन शेरवानी में एक हाथ में गजरा पहने बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। इस कपल से फैंस के लिए अपनी नजरें हटा पाना उतना ही मुश्किल हो रहा है जितना पुलकित और कृति का एक-दूसरे से। इनका रोमांस देख अब सब दिल हार बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: 7 फिल्में देने के बाद भी इंडस्ट्री ने नहीं पूछा हालचाल, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहीं मशहूर एक्ट्रेस

पुलकित सम्राट ने लगाई कृति खरबंदा को मेहंदी

पुलकित सम्राट ने एक चीज कर सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने खुद अपने हाथों से अपनी होने वाली पत्नी को शगुन की मेहंदी लगाई है। एक तस्वीर में तो एक्टर कृति खरबंदा के हाथ पर किस करते भी नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने साथ में बैठकर भी कई पोज दिए हैं। अब इनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, ‘इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रूबा हो गए।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 20, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें