---विज्ञापन---

Jaya Bachchan ने खोला राज, Amitabh को गलती से भी ये शब्द कहकर नहीं बुलातीं एक्ट्रेस

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan: जया बच्चन ने अब नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में कई बातों का खुलासा किया है। आजकल के प्यार और रिश्तों को लेकर बात करते हुए उन्होंने अपने और अमिताभ बच्चन के सीक्रेट भी रिवील कर दिए। इनमें से एक था वो नाम जिससे जया कभी भी अपने पति को नहीं बुलातीं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 17, 2024 14:05
Share :
Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan
जया बच्चन ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan: जया बच्चन (Jaya Bachchan) इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। वो अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के पॉडकास्ट में लगातार रिलेशनशिप्स को लेकर टिप्पणियां दे रही हैं। ‘व्हट द हेल नव्या’ (What The Hell Navya! Season 2) में जया बच्चन को आज कल के रिलेशनशिप्स की उनके जमाने के रिलेशनशिप्स से तुलना करते हुए सुना गया है। इस दौरान वो अपने और अमिताभ बच्चन के कुछ पर्सनल सीक्रेट्स भी रिवील कर रही हैं।

जया बच्चन ने नव्या के पॉडकास्ट में किया खुलासा

हाल ही में जया बच्चन ने नव्या के पॉडकास्ट पर समय के साथ बदलते रिश्तों को लेकर बात की। इस दौरान नव्या ने उनसे रिश्तों में आने वाली प्रोब्लेम्स को लेकर सवाल कर लिया। इस सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए रिलेशनशिप में रेड फ्लैग क्या है। जया बच्चन बोलीं कि लोगों के बैड मैनर्स उनके लिए रेड फ्लैग है। जिसके बाद नव्या ने उनसे फिर पूछा कि बैड मैनर्स से आपका क्या मतलब है?

---विज्ञापन---

रिलेशनशिप में जया बच्चन के लिया क्या है रेड फ्लैग?

उसके बाद नव्या को नानी से जवाब मिला कि एक चीज है जो उन्हें बुरी लगती है और वो है तू या तुम। दरअसल, जया का कहना है कि उन्हें तू या तुम कहकर बात करने वाले लोग पसंद नहीं आते। चाहे वो किसी से भी बात क्यों न कर रहे हों। जया बच्चन ने आगे नव्या से सवाल करते हुए कहा, ‘आपने मुझे कभी नाना से तुम कहकर बात करते हुए सुना है?’ इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि इन सब चीजों के लिए लोगों को कॉन्शियसली एफर्ट्स करने चाहिए। हालांकि, आजकल की जनरेशन के लोग ऐसा नहीं करते हैं, वो आप से तुम और तुम से तू पर आ जाते हैं और उसके बाद चीजें खत्म।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में इस मशहूर हसीना की हो सकती है एंट्री, दूसरी शादी टूटने के लग रहे कयास

प्यार और रिश्ते को लेकर दी सीख

जया का कहना है कि रिलेशनशिप में पार्टनर को इज्जत देना बेहद जरूरी है क्योंकि जब इज्जत नहीं होगी तो प्यार भी नहीं रहेगा। नव्या भी अपनी नानी की इस बात से सहमत हैं और वो भी ऐसा ही मानती हैं। अब ऐसा लग रहा है कि इस पॉडकास्ट में जया बच्चन आजकल की जनरेशन को प्यार और शादी को लेकर काफी कुछ सीखने वाली हैं। हो सकता है कि जया की बातों से लोगों का कुछ भला हो जाए।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 17, 2024 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें