---विज्ञापन---

Elvish Yadav ने की मारपीट, फेमस यूट्यूबर ने शेयर किया वीडियो, लगाया जान से मारने का आरोप

Elvish Yadav Viral Video: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 8, 2024 17:26
Share :
Elvish Yadav Viral Video. Photo Credit- Instagram

Elvish Yadav Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर मारपीट करने और जान से मारने का गंभीर आरोप लगा है।

मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न (Maxtern) ने आरोप लगाए हैं। मैक्सटर्न ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि  एल्विश यादव ने उन्हें धमकी दी है और उन्हें जान से मारने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई देखने को मिल रही है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि एल्विश यादव पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हुए हैं और एक एक बार फर मुश्किल में घिर गए हैं। दरअसल, फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ओटीटी विनर एल्विश यादव को उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765835399870722421?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1765835399870722421%7Ctwgr%5E6357f187e52b8c8c52408ed5453399d6ecb939c8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-elvish-yadav-accused-of-threatening-youtuber-sagar-thakur-aka-maxtern-after-mocked-bigg-boss-ott-winner-with-munawar-faruqui-said-jaan-se-maarne-ki-dhamki-di-hai-8131757.html

यह भी पढ़ें: नहीं रहे दुनिया के मशहूर कार्टूनिस्ट, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

सागर ठाकुर ने लगाया आरोप

वायरल वीडियो में सागर ठाकुर को कहते हुए सुना जा रहा है कि उन पर 8-10 लोगों ने हमला किया है। वीडियो में सागर ठाकुर कह रहे हैं, ‘भाईसाहब मुझे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। जब वे आए तो उनके साथ 8-10 लोग थे, लेकिन मैं अकेला था। हाथापाई में मेरे होंठ पर चोट लगी है। मैं पूरा वीडियो जल्द ही शेयर करने वाला हूं। मेरे पास पूरी रिकॉर्डिंग भी है।’

मुनव्वर फारूकी का उड़ाया था मजाक

गौरतलब है कि यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने हाल ही में कथित तौर पर बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी का मजाक उड़ाया था। उन्होंने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती पर भी तंज कसा था।

उनका यही मजाक बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को रास नहीं आया। माना जा रहा है कि दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। फिलहाल सागर ठाकुर के आरोपों पर एल्विश यादव का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765725478365634760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1765725478365634760%7Ctwgr%5E6357f187e52b8c8c52408ed5453399d6ecb939c8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-elvish-yadav-accused-of-threatening-youtuber-sagar-thakur-aka-maxtern-after-mocked-bigg-boss-ott-winner-with-munawar-faruqui-said-jaan-se-maarne-ki-dhamki-di-hai-8131757.html

एल्विश और मुनव्वर को किया ट्रोल

बता दें कि सागर ठाकुर ने हाल ही में एल्विश यादव की मुनव्वर फारूकी से दोस्ती को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की प्रेम कहानी।’ इस वीडियो पर एल्विश ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा था, ‘हर आदमी यहां दोगला है। इसलिए अपने काम से काम रखना चाहिए।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 08, 2024 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें