---विज्ञापन---

Rakhi Sawant की सौतन बनने पर सोमी खान ने तोड़ी चुप्पी, आदिल से शादी करने का कारण बताया

Somi Khan on Marriage With Adil Khan Durrani: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान ने शादी कर ली है। दोनों की शादी की खबर से फैंस को ही नहीं बल्कि राखी सावंत को भी झटका लगा है। अब खुद सोमी खान ने आदिल दुर्रानी संग शादी करने पर बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 10, 2024 14:51
Share :
Somi Khan on Marriage With Adil Khan Durrani.

Somi Khan on Marriage With Adil Khan Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने पिछले दिनों ही ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट सोमी खान (Somi Khan) से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। आदिल की दूसरी शादी की बात जैसे ही राखी सावंत को पता चली तो उनके होश उड़ गए। वहीं अब सोमी खान ने आदिल दुर्रानी से शादी करने का कारण बताया है। साथ ही यह भी बताया कि इस शादी से उनके परिवार का क्या रिएक्शन था।

आदिल खान संग शादी पर बोलीं सोमी खान

एक इंटरव्यू के दौरान सोमी खान ने आदिल खान संग शादी करने को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों ने 3 मार्च को शादी की थी। यह कोई गुपचुप शादी नहीं है।’ सोमी ने आगे कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से एक शूटिंग के दौरान मिले थे। हालांकि पहली बार हम एक अवॉर्ड शो में मिले। तब से हमें एक-दूसरे को जानते हुए सात महीने हो चुके थे।’

सोमी खान ने आगे बताया, ‘पहले मैं और आदिल दोस्त बने। इसके बाद हमारे मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गईं। इसके बाद ही हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया।’ आदिल से शादी करने पर सोमी खान ने कहा, ‘ये शादी छिपाकर नहीं की गई है। हम दोनों ही शादी करना चाहते थे लेकिन इस फंक्शन को प्राइवेट रखना चाहते थे। हमें किसी भी तरह की निगेटिविटी या फिर पब्लिसिटी नहीं चाहिए थी।’

यह भी पढ़ें: Miss World 2024 Winner: कौन हैं Krystyna Pyszkova? जिनके सिर सजा 71वें मिस वर्ल्ड का ताज

परिवार ने तय किया शादी का दिन

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं और आदिल अपनी फैमिली के बीच तक शादी करना चाहते थे। हमारे पेरेंट्स ने हमारी शादी का दिन तय किया और उसी दिन हम दोनों ने शादी कर ली।’ सोमी ने आगे कहा, ‘माशाल्लाह, आदिल के परिवार से मेरी बॉन्डिंग कमाल की है। मैं जयपुर की रहने वाली हूं और आदिल की फैमिली साउथ से है। इस वजह से एक-दूसरे को जानना काफी अच्छा था। अल्लाह का शुक्र है, सब कुछ ठीक हो गया।’

राखी-आदिल के विवाद पर कही ये बात

बता दें कि सोमी खान और आदिल खान की शादी जयपुर में हुई और फिर दोनों अपने रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु चले गए। वहीं राखी सावंत की सौतन बन चुकीं सोमी खान ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि आदिल पहले से काफी कुछ झेल चुके हैं। अब हम दोनों एक नए सफर पर निकल चुके हैं और हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है। मैं कभी भी अतीत के वीडियो और इंटरव्यू को नहीं देखना चाहती। मुझे सिर्फ आदिल के साथ अपना भविष्य देखना है।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 10, 2024 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें