---विज्ञापन---

Anant Radhika Pre Wedding Day 2: एडवेंचर से जंगल सफारी तक, जानें दूसरे दिन क्या-क्या होगा खास?

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Day 2: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन काफी मस्ती और धमाल होने वाला है। आज दो इवेंट होंगे जिसमें 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' और 'मेला रूज' शामिल हैं। आइए नजर डालते हैं आज होने वाले जश्न पर।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 2, 2024 17:24
Share :
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding Day 2. Photo Credit- Instagram

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज दूसरा दिन है। जामनगर में चलने वाले इस समारोह में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल रहीं। पहले दिन ग्रैंड सेलिब्रेशन में पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने अपनी धुन पर कई सेलेब्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं आज सेलिब्रेशन का दूसरा दिन है। फैंस भी जानने को बेताब हैं कि अंबानी फैमिली के जश्न के दूसरे दिन कौन-कौन से फंक्शन होने वाले हैं।

दूसरे दिन होंगे दो कार्यक्रम

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन पर दो सेलिब्रेशन रखे जाएंगे। पहले इवेंट की थीम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ (A Walk on the Wildside) होगी। इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड जंगल फीवर रखी जाएगी। इस दौरान सभी मेहमानों को वाइल्ड लाइफ से इंस्पायर्ड लुक को फॉलो करना होगा। इस इवेंट के लिए वेन्यू, अंबानी परिवार का वनतारा रेस्क्यू और रिहाबीलिटेशन सेंटर रखा जाएगा। जबकि दूसरी थीम में शाम को मेला रूज (Mela Rouge) का आयोजन किया जाएगा।

Anant-RAdhika Pre-wedding

मेला रूज में होंगी कई एक्टिविटीज

अंबानी के जश्न में शामिल हुए मेहमानों के लिए शाम को मेला रूज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई एक्टिविटीज को शामिल किया गया है। इसके लिए वेन्यू कार्निवल सेटिंग होगा जहां डांस और गानों के साथ शाम काफी धमाकेदार होगी। इस थीम के लिए ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखी गई है, जिसमें सभी मेहमानों को साउथ एशियन अटायर ही पहनना होगा। इसके साथ ही दूसरे दिन के कार्यक्रम खत्म हो जाएंगे।

दिलजीत दोसांझ करेंगे परफॉर्म

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जामनगर पहुंच गए हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सिंगर अपनी पूरी टीम के साथ अंबानी के जश्न में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में दिलजीत दोसांझ खास मेहमान हैं, जो दूसरे दिन अपने सुरों से शमा बांधेंगे। जाहिर है कि सिंगर के पंजाबी गानों को फैंस काफी पसंद करते हैं।

कॉकटेल पार्टी में लेब्स की मस्ती

गौरतलब है कि अंबानी के जश्न के पहले दिन काफी डांस और धमाल देखने को मिला। रात को हुई कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई हस्तियों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से रात को और खास बना दिया। इस बीच रिहाना ने कई सेलेब्स के साथ डांस भी किया। वहीं सेलेब्स ने अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी। अब फैंस की नजरें दूसरे दिन पर टिकी हुई हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 02, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें