---विज्ञापन---

Salman Khan को गोद में उठाकर नाचे Anant Ambani, लोग बोले ‘सिर्फ अंबानी का लड़का कर सकता है’

Salman Khan Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी ने अपनी शादी से पहले चल रहे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ खास पल बिताए। इन दोनों का एक क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इसमें सलमान खान को अनंत अंबानी की गोद में देख लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 4, 2024 16:22
Share :
Salman Khan Anant Ambani Viral Video
अनंत अंबानी ने की भाईजान को गोद में उठाने की कोशिश

Salman Khan Anant Ambani Viral Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खुद कुंवारे रहने वाले सलमान खान को अब अनंत अंबानी (Anant Ambani) की प्री वेडिंग सेरेमनी में एन्जॉय करते हुए देखा गया। इन फंक्शन्स में सलमान खान ने जमकर मस्ती की और खूब धमाल मचाया। इस जश्न से हर दिन सलमान के कई वीडियो सामने आए जिन्हें देखने के बाद फैंस भी खुशी से नाचने लगे। कभी सलमान खान ने आमिर (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग स्टेज पर आग लगा दी तो कभी वो दूल्हे राजा संग टाइम स्पेंड करते दिखे।

सलमान खान का अनसीन वीडियो आया सामने

इसी बीच अब बीती रात हुए सेलिब्रेशन का एक अनसीन वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो के इंटरनेट पर अपलोड होते ही फैंस ने इसे वायरल कर दिया। ये वीडियो वायरल हो भी क्यों न, इसमें सलमान खान का वो अंदाज देखने को मिल रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। अपनी दबंगई के लिए मशहूर सलमान खान इस वीडियो में अनंत अंबानी की गोद में नजर आ रहे हैं। पढ़कर आपको भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा। लेकिन जब आप ये वीडियो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस सेलिब्रेशन में क्या-क्या हो गया है। अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे ने एक्साइटेड होकर दबंग खान को सबके सामने गोद में ही उठा लिया।

---विज्ञापन---

दूल्हे राजा ने भाईजान संग की मस्ती

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Akon परफॉर्म कर रहे हैं और सलमान खान दूल्हे राजा के साथ खड़े हैं। तभी अनंत- सलमान को उठाने की कोशिश करते हैं और फिर दोनों को स्माइल करते हुए और गले मिलते हुए देखा जा सकता है। बाद में शेरा भाईजान को उठाते हैं और अनंत इस दौरान ये देख खुशी से झूमते नजर आते हैं। वहीं, सलमान खान भी अपने बॉडीगार्ड की गोद में डांस कर रहे हैं। ढोल सुनकर सभी में जोश आ गया और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। अब इसे देखने के बाद यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई सलमान और अनंत की दोस्ती देख खुश है तो कोई एक्टर की टांग-खिंचाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan का Deepika- Ranveer संग वीडियो वायरल, एक्टर के हंबल नेचर पर आया फैंस का दिल

अनंत और सलमान का वीडियो देख फैंस हुए दंग

एक शख्स ने लिखा है, ‘दूल्हा तो सलमान खान लग रहा है।’ दूसरा यूजर बोला, ‘सलमान खान की ही शादी है ऐसा लग रहा है।’ एक यूजर बोला, ‘सिर्फ अंबानी का लड़का ही ये काम कर सकता है! क्योंकि यही बोल सकता है मैं तुझे उठा लूंगा।’ एक शख्स ने लिखा है, ‘अनंत दिल के अच्छे हैं। एटीट्यूड नहीं है पैसे का। वरना यहां किसी के पास कुछ पैसे हो जाएं तो हवा में उड़ने लगते हैं।’ एक कमेंट आया, ‘अंबानी के आगे कोई बोल सकता है क्या।’ एक यूजर बोला, ‘पैसा बोलता है आज देख भी लिया।’ एक शख्स ने हंसते हुए कहा, ‘क्या था ये?’ सलमान के एक फैन ने बोला, ‘ऐसे तो उन्हें शेरा ही उठा सकता है।’ तो एक कमेंट आया, ‘कुछ भी हो सकता है यहां।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 04, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें