---विज्ञापन---

Rakhi Sawant से शादी को Adil Khan Durrani ने बताया झूठ, कहा- सोमी मेरा सच

Adil Khan Durrani, Rakhi Sawant: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने राखी संग अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि आदिल खान ने राखी संग शादी पर क्या कहा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 14, 2024 16:58
Share :
Adil Khan Durrani
Adil Khan Durrani

Adil Khan Durrani, Rakhi Sawant: इन दिनों राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। इस बीच अब आदिल ने राखी संग अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि राखी संग शादी पर आदिल ने क्या कहा?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by SOMI KHAN (@somikhan_ks)

---विज्ञापन---

आदिल ने राखी से शादी को बताया अमान्य

हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए एक इंटरव्यू में आदिल खान ने राखी संग शादी पर बात करते हुए कहा कि राखी संग उनकी शादी ‘शून्य और अमान्य’ है। उन्होंने कहा कि राखी ने मुझसे पहले किसी और से शादी की थी और वो पहले से ही शादीशुदा थी। भले ही वो मेरे साथ रही, लेकिन आज उसी के वजह से कोर्ट में उनके खिलाफ केस चल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान आदिल ने सोमी संग भी अपनी शादी पर बात की।

मैंने कुछ गलत नहीं किया- आदिल

सोमी संग शादी पर बात करते हुए आदिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है और ये मेरा हक है। आदिल ने आगे कहा कि कुछ लोगों के मन में सवाल है कि मैंने दूसरी शादी कैसे कर ली? अल्हम्दुलिल्लाह मुझे दूसरी शादी करने का पूरा हक है। आदिल ने कहा कि मैं मुस्लिन हूं और दोबारा शादी कर सकता हूं। मैंने अपनी फैमिली की मौजूदगी में सोमी संग दूसरी शादी की है और कुछ भी सीक्रेट नहीं रखा है।

सोमी से मैंने आधिकारिक तौर पर शादी की

आदिल ने आगे कहा कि मैंने बंद कमरे में कुछ भी नहीं किया है और ना ही कुछ छुपाया है। मैंने अपने और सोमी के परिवार की रजामंदी से ये शादी की है और इसके लिए मैंने एक रिसेप्शन भी किया। सोमी से मैंने आधिकारिक तौर पर शादी की है और अब मैं उसके साथ घूम सकता हूं और मुझे शादी करने की इजाजत है।

राखी ने हमेशा नेगेटिविटी फैलाई

इसके आगे आदिल ने राखी पर नेगेटिविटी फैलाने का भी आरोप लगाया। आदिन ने कहा कि मैं एक अच्छी लाइफ जीने का हकदार हूं और इसके लिए मुझे कोई नहीं रोक सकता। आदिन ने कहा कि राखी ने हमेशा नेगेटिविटी फैलाई है और वो कभी किसी को खुश नहीं रख सकती और मैं उसके जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं। मुझे खुशियां बांटना पसंद है और सोमी मेरी लाइफ में खूब खुशियां लेकर आई है। मैं सोमी के साथ शांति से अपनी लाइफ बीता रहा हूं।

यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने फैंस से मांगा बर्थडे गिफ्ट, बोले- Laapataa Ladies की एक टिकट खरीद लो

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 14, 2024 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें