Aamir Khan Viral Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के जामनगर से कई वीडियो वायरल हुए हैं। अपनी बेटी की शादी के बाद एक्टर अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। तीन दिन तक चले इस जश्न में आमिर खान ने खूब एन्जॉय किया, साथ ही फैंस को कई बड़े सरप्राइज दे दिए। सबसे पहले तो बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करता देख ही फैंस हैरान रह गए थे। किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स एक साथ आकर परफॉर्म भी कर सकते हैं। इसके बाद अब आमिर खान का एक नया वीडियो सामने आ गया है।
रणवीर- दीपिका संग आमिर की बॉन्डिंग
अपने लेटेस्ट वीडियो में एक्टर ने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद सभी उनके हंबल नेचर के दीवाने हो गए हैं। दरअसल, आमिर खान बीती रात बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) संग मस्ती करते हुए नजर आए। इन तीनों का साथ में टाइम स्पेंड करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देख यूजर्स भी चौंक गए। बॉलीवुड पर रूल करने वाले एक्टर आमिर खान इतने सीनियर होने के बावजूद रणवीर और दीपिका के साथ इस वीडियो में जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1b5vkjq/deepveer_with_aamir_aamir_asked_deepika_to_join/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=post_title&embed_host_url=https://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/aamir-khan-pulls-in-deepika-padukone-ranveer-singh-for-a-selfie-vicky-kaushal-vibes-to-diljit-dosanjhs-music-at-ambani-bash-watch-9194450/
जमीन पर बैठे आमिर
प्रेग्नेंट दीपिका जहां कम्फर्टेबल होकर सोफे पर बैठी हुई हैं। वहीं, चेयर पर बैठे रणवीर सिंह के पैरों के पास आमिर खान जमीन पर बैठे हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में आमिर खान के पीछे बैठे रणवीर सिंह अपने सीनियर के कंधे पर हाथ रख मस्ती कर रहे हैं और आमिर भी उनके साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर सुकून भरी स्माइल देखी जा सकती है। इन दोनों का स्पेशल बॉन्ड इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है। वहीं, आमिर खान रणवीर संग फोटो क्लिक करने के बाद दीपिका को भी फोटो का हिस्सा बनने को कहते हैं और एक्ट्रेस तुरंत पोज देने के लिए तैयार हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: जश्न में 3 स्टार किड्स ने लूटा अटेंशन, किसी ने मीडिया को चिढ़ाया तो एक ने अंबानी को दिखाए नखरे
फैंस कर रहे आमिर खान की तारीफ
लेकिन आमिर को यूं जमीन पर देख अब फैंस एक बार फिर उनकी सादगी और डाउन टू अर्थ नेचर के कायल हो गए हैं। चंद सेकंड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस एक्टर की तारीफ में पुल बांधते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'वह फर्श पर मनमोहक लग रहे हैं।' एक फैन बोला, 'आमिर बहुत प्यारे हैं।' एक ने कहा है, 'आमिर मेरे आदर्श हैं।' एक यूजर ने रणवीर सिंह की भी तारीफ की है और कहा है, 'रणवीर मूड हैं! वह पाजिटिविटी बिखेरते हैं और यही कारण है कि हर कोई उनके बारे में इतने प्यार से बात करता है!'