UP NEET UG 2022 Counselling: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG 2022) राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आज, 16 नवंबर है। यूजी मेडिकल कोर्सेज - एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upneet.gov.inपर काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के तहत NEET काउंसलिंग संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाती है। लगभग 32 मेडिकल और 23 डेंटल कॉलेज राज्य कोटे के तहत सीटों की पेशकश कर रहे हैं। इससे पहले, यूपी नीट 2022 यूजी राउंड -2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर थी।
अभीपढ़ें– NEET MDS 2023: NBE ने नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, जानें कब होंगे एग्जाम
NEET UG राउंड -2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को upneet.gov.in वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और NEET एप्लिकेशन नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। यूपी नीट यूजी 2022 मेडिकल उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा, रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा।