---विज्ञापन---

UP Board 12th Topper 2023: यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित, इस साल 12वीं में शुभ छपरा ने किया टॉप, यहां चेक करें लिस्ट

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा की है। उम्मीदवार जो कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 16, 2024 22:57
Share :
UP Board 12th Topper 2023
UP Board 12th Topper 2023

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा की है। उम्मीदवार जो कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।

UP Board 10th 12th Result 2023 Toppers 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 89.76 प्रतिशत पास हुए। इंटर में 75.52 प्रतिशत पास हुए। इंटर में 69.34 छात्र 89 छात्रा पास हुए । जिसमे हाई स्कूल 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने मारी बाज़ी। हाई स्कूल में प्रथम स्थान सीतापुर की प्रयांशी सोनी 600/590 प्राप्त कर पर रही। उच्च माध्यमिक में प्रथम स्थान महोबा की शुभ छपरा ने 500/489 अंक प्राप्त कर रही।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – UP Board Topper 2023: पिता की मौत के बाद भाई ने संभाला, बिना ट्यूशन-कोचिंग गए प्रियांशी ने यूं हासिल की सफलता

यूपी बोर्ड रिजल्ट यहां देखें टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं में 600 में से 590 अंक हासिल कर सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया। कानपुर के कुशाग्र पांडे सेकेंड टॉपर रहे। यूपी बोर्ड इंटर में महोबा के शुभ छपरा ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया।

---विज्ञापन---

UP Board 12th Topper 2023: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

  • रैंक-1 , शुभ छपरा, 97.80 फीसदी मार्क्स, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महौबा
  • रैंक-2 , सौरभ गंगवार, 97.20 फीसदी मार्क्स, एसवीएम आईसी बिलासपुर, पीलीभीत
  • रैंक 2- अनामिका, 97.20 फीसदी मार्क्स, चौधरी एस सिंह आईसी जसवंत नगर इटावा।
  • रैंक 3- प्रियांशु उपाध्याय, 97 फीसदी मार्क्स, एसबीएम आईसी रघुवंशपुरम, फतेहपुर
  • रैंक 3- खुशी, 97 फीसदी मार्क्स, एसएसआईसी मुस्तफापुर, हुसेनगंज, फतेहपुर
  • रैंक 3- सुप्रिया, 97 फीसदी मार्क्स, एसपी आर आईसी बंसी सिद्धार्थनगर नगर

और पढ़िए – UP Board 10th Topper 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में लड़की ने मारी बाजी, 600/590 स्कोर के साथ प्रयांशी सोनी ने किया टॉप

टॉपर को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं में अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में पहले 10 स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप दिया गया था. पिछले साल योगी सरकार ने घोषणा की थी, टॉपरों के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://www.madisonavenuemalls.com/)

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 04:04 PM
संबंधित खबरें