UGC NET 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अपना यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 (UGC NET Application Form 2024) मई की 10 तारीख तक जमा कर सकते हैं।परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
यूजीसी नेट जून सेशन 2024 की परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फी यानी परीक्षा शुल्क का भुगतान 11 से 12 मई, 2024 तक ऑनलाइन किया जा सकता है। यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती या त्रुटि रह जाती है, तो इसके लिए सुधार विंडो (Correction Window) 13 मई से 15 मई, 2024 तक ओपन रहेगी।| यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन शुल्क | |
| कैटेगरी | आवेदन शुल्क |
| जनरल/अनारक्षित (UR) | 1150/- रुपये |
| जनरल-आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS)/पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL) | 600/- रुपये |
| अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/विकलांग/दिव्यांग (PwD)/थर्ड जेंडर | 325/- रुपये |