UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें प्रोसेस
UGC NET 2023
UGC NET 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 29 दिसंबर, 2022 से यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। UGC-NET अधिसूचना जारी होने पर UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (UGC NET 2023 Registration) 29 दिसंबर 2022 आज शाम 5 बजे शुरू हो गई हैं और 17 जनवरी, 2023 को बंद होगी।
UGC NET 2023 Exam Date
परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
और पढ़िए –DU UG Admissions 2022: डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें डिटेल्स
UGC NET 2023 Exam Pattern
परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे और दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी में होगा। सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (बिना राउंड ऑफ) प्राप्त किए हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
जगदीश कुमार ने दी जानकारी
कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए 83 सब्जेक्ट में आयोजित की जाएंगी। UGC ने NET Exam कराने का दायित्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपा है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है।
और पढ़िए –CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल, यहां एक क्लिक पर करें डाउनलोड
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.