---विज्ञापन---

TS Inter Supplementary Result 2022: इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित, ये रहा Direct Link

TS Inter Supplementary Result 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने तेलंगाना सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। TSBIE ने राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर 1 से 10 अगस्त, 2022 तक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 31, 2022 11:27
Share :
DU NCWEB Admission 2022
DU NCWEB Admission 2022

TS Inter Supplementary Result 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने तेलंगाना सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

TSBIE ने राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर 1 से 10 अगस्त, 2022 तक इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा आयोजित की।

---विज्ञापन---

TS Inter Supplementary Result 2022 direct link

TS Inter Supply results 2022: ऐसे करें चेक

---विज्ञापन---
  • बोर्ड की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
  • टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के पूरक परिणाम लिंक को ढूंढें और क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • मार्क्स मेमो डाउनलोड करें।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टीएसबीआईई ने केवल टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के सप्लीमेंट्री परिणामों की घोषणा की, न कि पहले वर्ष के लिए। यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि छात्र चल रही ईएएमसीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें।

इससे पहले, TSBIE ने TS इंटर परीक्षा के नियमित परिणाम घोषित किए थे। इस साल 12वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 67.16 प्रतिशत रहा।

टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की नियमित परीक्षा के लिए, कुल 4,42,895 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 2,97,458 छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

अभी पढ़ें  शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Aug 30, 2022 11:45 AM
संबंधित खबरें