---विज्ञापन---

शिक्षा

10वीं के स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन चांस! इन 3 महीने की छुट्टियों में करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, खुलेंगे कमाई के नए रास्ते

भारत में इस समय अधिकतर बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और वे जून के आखिर तक छुट्टियों पर हैं। ऐसे में उनके पास 3 महीने का समय है, जिसमें वह कोई नई स्किल सीख सकते हैं और भविष्य के लिए कमाई के नए रास्ते खोल सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 8, 2025 16:16
top 5 short term courses after 10th

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद छात्रों को लगभग 2 से 3 महीने की लंबी छुट्टियां मिलती हैं। इस समय को सिर्फ आराम या घूमने-फिरने में बिताने के बजाय, अगर आप कुछ नया सीखें तो ये भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। खासकर आज के डिजिटल युग में कई ऐसे कोर्स मौजूद हैं जो न सिर्फ आपके स्किल्स को निखारते हैं बल्कि भविष्य में कमाई का रास्ता भी खोल सकते हैं।

1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय की सबसे ज्यादा डिमांड वाली स्किल बन चुकी है। इस कोर्स में आपको SEO, Social Media Marketing, Email Marketing, Content Marketing जैसी चीजें सिखाई जाती हैं। ये कोर्स 1 से 3 महीने में पूरा किया जा सकता है और आप इसके बाद फ्रीलांसिंग या पार्ट टाइम जॉब से कमाई भी शुरू कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर आपको क्रिएटिव काम पसंद है तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Photoshop, Canva, Adobe Illustrator जैसे टूल्स सीखकर आप सोशल मीडिया पोस्ट, लोगो डिजाइन, बैनर आदि बनाना सीख सकते हैं। इस स्किल की मार्केट में अच्छी डिमांड है।

3. वीडियो एडिटिंग कोर्स
यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स के बढ़ते चलन के साथ वीडियो एडिटिंग की स्किल भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। आप Adobe Premiere Pro, Filmora, या CapCut जैसे टूल्स सीख सकते हैं। इससे आप यूट्यूबर्स के लिए वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं।

---विज्ञापन---

4. कोडिंग और वेब डेवलपमेंट
टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए कोडिंग या वेब डेवलपमेंट का कोर्स काफी फायदेमंद हो सकता है। HTML, CSS, JavaScript जैसे बेसिक लैंग्वेज सीखकर आप वेबसाइट बनाना शुरू कर सकते हैं। भविष्य में यह स्किल आपके करियर को Tech इंडस्ट्री की ओर मोड़ सकती है।

5. इंग्लिश स्पोकन कोर्स
अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है तो इस छुट्टी में स्पोकन इंग्लिश कोर्स करना आपके लिए गेम चेंजर हो सकता है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स हर फील्ड में जरूरी होती हैं, चाहे आप जॉब करें या खुद का बिजनेस शुरू करें।

6. टाइपिंग और MS Office कोर्स
बेसिक कंप्यूटर स्किल्स जैसे टाइपिंग, MS Word, Excel, PowerPoint सीखना आज के दौर में बहुत जरूरी है। ये स्किल्स हर फील्ड में काम आती हैं, चाहे आप किसी भी लाइन में करियर बनाएं।

दरअसल, छुट्टियां मौज-मस्ती के साथ-साथ सीखने का समय भी होती हैं। अगर आप इन 3 महीनों का सही इस्तेमाल करेंगे तो न सिर्फ आपको नई स्किल्स मिलेंगी, बल्कि कमाई के रास्ते भी खुल जाएंगे और आपका फ्यूचर पहले से ज्यादा सेट हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 08, 2025 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें