---विज्ञापन---

शिक्षा

दुनिया के वो 10 देश, जिनका एजुकेशन सिस्टम है सबसे बेस्ट

आज हम आपको देश के उन टॉप 10 देशों के बारे में बताएंगे, जिनका एजुकेशन सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। यहां छात्रों को न केवल विषय की गहराई से जानकारी दी जाती है, बल्कि उन्हें वर्ल्ड लेवल पर कॉम्पिटिशन के लिए भी तैयार किया जाता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 2, 2025 14:47
top 10 countries whose education system is best

आज की कॉम्पिटिटिव दुनिया में शिक्षा किसी भी देश की प्रगति की रीढ़ मानी जाती है। एक मजबूत एजुकेशन सिस्टम न केवल छात्रों को नॉलेज देता है, बल्कि उन्हें सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सक्षम बनाता है। आज मॉडर्न एजुकेशन का उद्देश्य केवल डिग्री दिलाना नहीं, बल्कि छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक और भविष्य का लीडर बनाना है।

दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में न केवल उत्कृष्टता हासिल की है बल्कि पूरे विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वे न केवल अपने छात्रों को बेहतर करियर विकल्प देते हैं, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और वैश्विक सोच भी विकसित करते हैं। इस लेख में हम दुनिया के उन टॉप 10 देशों के बारे में जानेंगे, जिनका एजुकेशन सिस्टम सबसे बेहतरीन माना जाता है।

---विज्ञापन---

1. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका सबसे आगे है। यहां की यूनिवर्सिटीज जैसे हार्वर्ड, एमआईटी और स्टैनफोर्ड विश्व की टॉप रैंकिंग में शामिल हैं। अमेरिका का एजुकेशन सिस्टम छात्रों को रिसर्च, इनोवेशन और क्रिटिकल थिंकिंग पर केंद्रित शिक्षा देता है।

2. यूनाइटेड किंगडम (UK)
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। यहां का एजुकेशन सिस्टम थ्योरी और प्रैक्टिकल के बेहतरीन संतुलन के लिए जाना जाता है। यहां स्टूडेंट्स को इंडिपेंडेंट लर्निंग और एनालिटिकल स्किल्स पर जोर देने वाली शिक्षा मिलती है।

---विज्ञापन---

3. जर्मनी
जर्मनी का एजुकेशन सिस्टम विशेष रूप से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। सबसे खास बात ये है कि यहां उच्च शिक्षा के लिए ट्यूशन फीस बहुत कम या लगभग मुफ्त है। जर्मन यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को भी शानदार रिसर्च फैसिलिटी देती हैं।

4. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज जैसे मेलबर्न, सिडनी और क्वींसलैंड, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर आती हैं। यहां शिक्षा को इंडस्ट्री-रेडी बनाया गया है और स्टूडेंट्स को ग्लोबल लेवल पर करियर की तैयारी करवाई जाती है।

5. कनाडा
कनाडा का एजुकेशन सिस्टम इनक्लूसिव और इनोवेटिव है। यहां की यूनिवर्सिटीज में डाइवर्सिटी का माहौल है और छात्रों को करियर-ओरिएंटेड शिक्षा दी जाती है। शिक्षा के साथ-साथ जीवन की गुणवत्ता के लिए भी कनाडा पसंदीदा देश है।

6. जापान
जापान का शिक्षा तंत्र तकनीक और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण है। यहां प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा और नैतिक मूल्यों की समझ दी जाती है। साइंस और इंजीनियरिंग के फील्ड में जापान अग्रणी है।

7. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड शिक्षा के क्षेत्र में अपनी स्टेबल इकोनॉमी और रिसर्च आधारित संस्थानों के लिए जाना जाता है। यहां की यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को आधुनिक लैब्स और ग्लोबल नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं।

8. स्वीडन
स्वीडन का शिक्षा तंत्र आधुनिक सोच और स्वतंत्रता पर आधारित है। यहां छात्रों की क्रिएटिविटी, रिसर्च और स्किल्स डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों की भी समझ दी जाती है।

9. नीदरलैंड्स (हॉलैंड)
नीदरलैंड्स में एजुकेशन इंटरैक्टिव और स्टूडेंट-सेंट्रिक होता है। यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल प्रोग्राम्स की भरमार है और यहां के शिक्षक विद्यार्थियों को खुद सोचने और सॉल्यूशन खोजने के लिए प्रेरित करते हैं।

10. फ्रांस
फ्रांस का एजुकेशन सिस्टम कला, फैशन, बिजनेस और इंजीनियरिंग के लिए मशहूर है। पेरिस जैसे शहरों में कई इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पढ़ाई करने आते हैं। फ्रांस की यूनिवर्सिटीज गुणवत्ता और रिसर्च को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 02, 2025 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें