---विज्ञापन---

TNEA Counseling 2022: तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें च्वाइस फिलिंग प्रोसेस

TNEA Counseling 2022: तमिलनाडु सरकार 10 सितंबर 2022 से जनरल रैंक के लिए तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश (TNEA) काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। सभी पात्र छात्रों को लॉग इन करना होगा और 12 सितंबर को शाम 7 बजे तक विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिन छात्रों ने परीक्षा पास की और 1 से 14,524 तक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 10, 2022 17:12
Share :
TNEA Counseling 2022
TNEA Counseling 2022

TNEA Counseling 2022: तमिलनाडु सरकार 10 सितंबर 2022 से जनरल रैंक के लिए तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश (TNEA) काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। सभी पात्र छात्रों को लॉग इन करना होगा और 12 सितंबर को शाम 7 बजे तक विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

जिन छात्रों ने परीक्षा पास की और 1 से 14,524 तक रैंक हासिल की है, वे काउंसलिंग के इस दौर में शामिल होने के योग्य हैं। शेड्यूल के मुताबिक पहले राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से पहले जारी किया जाएगा।

---विज्ञापन---

उम्मीदवारों की सहमत होना और शामिल होने के लिए फाइनल अलॉटमेंट और सहमत होना उम्मीदवारों के लिए टेंटेटिव अलॉटमेंट 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से पहले जारी किया जाएगा।

यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

---विज्ञापन---

उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके सामान्य रैंक राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया में विकल्प भरने के चरण को पूरा कर सकते हैं-

ऐसे करें च्वाइस फिलिंग प्रोसेस

  • वेबसाइट tneaonline.org पर जाएं।
  • होमपेज पर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपके विवरण में कुंजी।
  • जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति अपने पास रखें।

TNEA 2022 काउंसलिंग तीन ग्रुप के लिए चार राउंड में आयोजित की जाएगी स्पेशल रिजर्वेशन काउंसलिंग, जनरल अकादमिक काउंसलिंग, और जनरल वोकेशनल काउंसलिंग. TNEA काउंसलिंग 2022 प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट tneaonline.org देखने की सलाह दी जाती है।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 10, 2022 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें