TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

TN + 2 Results 2023: तमिलनाडु 12वीं के रिजल्ट इस दिन होंगे जारी, इन वेबसाइट से कर पाएंगे चेक

TN + 2 Results 2023: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु, TNDGE ने TN +2 रिजल्ट डेट जारी किया है। तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम 8 मई, 2023 को सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार जो तमिलनाडु + 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे डीजीई टीएन की आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर परिणाम देख सकते […]

TN + 2 Results 2023
TN + 2 Results 2023: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु, TNDGE ने TN +2 रिजल्ट डेट जारी किया है। तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम 8 मई, 2023 को सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार जो तमिलनाडु + 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे डीजीई टीएन की आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। 12वीं कक्षा का रिजल्ट विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर देखे जा सकेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार सार्वजनिक परीक्षा का रिजल्ट राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा अन्ना शताब्दी पुस्तकालय सम्मेलन में आयोजित की जाने वाली प्रेस वार्ता के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइटों पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। और पढ़िए – JEE Main 2023 Final Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर-की जारी, यहां Direct Link से करें चेक आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जो छात्र 13 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in के माध्यम से अपने अंक देख सकेंगे। तमिलनाडु “HSE (+2) के परिणाम सोमवार, 8 मई 2023 को सुबह 9:30 बजे आने की उम्मीद है।”

TN 12th results 2023: इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

  • टीएन 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
  • “TN HSE (+2) परिणाम 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • 12वीं परिणाम 2023 तमिलनाडु देखने के लिए “अंक प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
  • टीएन कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 स्क्रीन पर जारी किया जाएगा।
  • TN 12वीं के परिणाम डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---