TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Teacher’s Day 2022: शिक्षक दिवस पर याद करें अपने फेवरेट टीचर को, भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश

Teacher’s Day 2022: देश भर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें कई उपहार भी देते हैं। हर छात्र का एक फेवरेट टीचर जरुर होता है जिसका वह बेहद सम्मान करता है। ऐसे ही शिक्षकों […]

शिक्षक
Teacher’s Day 2022: देश भर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें कई उपहार भी देते हैं। हर छात्र का एक फेवरेट टीचर जरुर होता है जिसका वह बेहद सम्मान करता है। ऐसे ही शिक्षकों को इस टीचर्स डे पर भेजनें के लिए हम कुछ खास मैसेज बता रहें हैं जिन्हें पढ़कर आपके शिक्षक का भी दिल खुश हो जाएगा। Teacher's Day 2022: अपने फेवरेट टीचर को भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश 1. इन कमल चरणों में हमको स्थान दो ले शरण अपनी हमें सम्मान दो। तुम तलक आने की हमको राह दो ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो। हैप्पी टीचर्स डे Read More: Teacher’s Day 2022: इस एक चीज़ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बनाया महान, आप जानते हैं क्या? 2. मुझे एक ऐसा विषय पढ़ाने के लिए धन्यवाद जो मुझे लगा कि मैं कभी समझ नहीं सकता या इसमें दिलचस्पी नहीं है। सीखने को मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे 3. कोई सफलता कहता है, कोई मंजिल समझता है, मगर छात्रों की कमजोरी को सिर्फ शिक्षक समझता है। हैप्पी टीचर्स डे 4.जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की मुबारक! 5. हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें इसे जीना सिखाया। आपने हमारे चरित्र में ईमानदारी, अखंडता और जुनून का परिचय दिया। शिक्षक दिवस मुबारक Read More: Teacher’s Day 2022: डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल वचन, जो बदल देंगे आपके जीवन का नज़रिया 6. आपसे बहुत सी चीजें सीखने का अवसर मिला है, मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद! हैप्पी टीचर्स डे 7. मैं आपका छात्र होने के लिए आभारी हूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए चुनौती देने और मुझमें सीखने के लिए जुनून पैदा करने के लिए धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे 8. हर राह आसान हो जाती है, जब गुरु का साथ मिलता है, फिर चाहे कितने ही आए जीवन में बदलाव, गुरु के चरणों में ही आराम मिलता है। हैप्पी टीचर्स डे 9.आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो, हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो। हैप्पी टीचर्स डे 10. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना शिक्षक दिवस की बधाई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.