TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

RIL बोर्ड में शामिल होंगे ये 3 नौजवान, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है अंबानी परिवार की नई पीढ़ी

Reliance AGM 2023: अंबानी फैमिली ऐसा नाम हैं जिन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। अंबानी परिवार की गिनती दुनिया के टॉप-10 अमीरों में होती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों अनंत, ईशा और आकाश को RIL बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है। हालांकि मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक […]

Reliance AGM,Reliance AGM 2023,Reliance AGM 2023 LIVE Updates,RIL share price,RIL AGM 2023,Ril agm meeting,46th Annual General Meeting,ril agm date,ril agm time,ril agm news,reliance market news,ril agm notice,reliance industries,agm reliance,agm expectations,5g,jio airfiber,green energy,mukesh ambani,isha ambani
Reliance AGM 2023: अंबानी फैमिली ऐसा नाम हैं जिन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। अंबानी परिवार की गिनती दुनिया के टॉप-10 अमीरों में होती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों अनंत, ईशा और आकाश को RIL बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है। हालांकि मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया था कि इस दौरान अंबानी सैलरी भी नहीं लेंगे। इसके साथ ही अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने की बात कही गई है। वहीं आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है। अब अंबानी परिवार के बिजनेस में तीन नौजवान शामिल होने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में आज हम इन तीन बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानते हैं...

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की। इसके बाद ईशा उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी चली गईं और यहां से उन्होंने मनोविज्ञान में डिग्री हासिल की।

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ईशा के ट्विन ब्रदर हैं। इनकी भी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है। साल 2013 में आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएस से ग्रेजुएशन किया। आकाश ने ये डिग्री इकोनॉमिक्स में ली है। सवे इस समय रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं।

अनंत अंबानी

अंबानी बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया है। उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है। इसके बाद अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। ये यूनिवर्सिटी रोड आइलैंड, यूएस में है।


Topics:

---विज्ञापन---