---विज्ञापन---

PSEB 10th result 2023: पंजाब 10वीं के रिजल्ट का लिंक आज हुआ एक्टिव, इस तरह से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

PSEB class 10th result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 26 मई, 2023 को सुबह 11.30 बजे PSEB 10वीं के नतीजे 2023 घोषित कर दिए हैं। हालांकि पंजाब बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट लिंक 27 मई को सुबह 8 बजे सक्रिय हो गया था। जो छात्र पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 27, 2023 13:24
Share :
Punjab Board 10th Result 2024 Updates
Punjab Board 10th Result 2024 Updates: परीक्षा परिणाम से जुड़े अपडेट्स देखें।

PSEB class 10th result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 26 मई, 2023 को सुबह 11.30 बजे PSEB 10वीं के नतीजे 2023 घोषित कर दिए हैं। हालांकि पंजाब बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट लिंक 27 मई को सुबह 8 बजे सक्रिय हो गया था।

जो छात्र पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और indiaresults.com पर परिणाम देख सकते हैं। इस साल कुल 97.54 प्रतिशत छात्र पास हुए है।

---विज्ञापन---

पासिंग परसेंटेज

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 रहा। वहीं निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा। पंजाब बोर्ड 10वीं में 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर का परिणाम 100 फीसदी रहा है। अर्बन क्षेत्र का परिणाम रुरल क्षेत्र से कम रहा। अर्बन एरिया का पास प्रतिशत 96.77 और रुरल एरिया का पास प्रतिशत 97.74 फीसदी रहा।

ये रहे टॉपर

इस साल पहली तीन टॉपर छात्राएं हैं। पहली रैंक गगनदीप कौर ने हासिल की है जिन्होंने 650/650 (100%) स्कोर किया है, इसके बाद नवजोत ने 648/650 (99.69%) और हरमनदीप कौर ने 646/650 (99.38%) स्कोर किया है।
पठानकोट 99.19 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है। इसके बाद कपूरथला (99.02 प्रतिशत) और अमृतसर (98.97 प्रतिशत) हैं। अंग्रेजी और पंजाबी में पास प्रतिशत 99.22 प्रतिशत और 99.1 प्रतिशत है।

---विज्ञापन---

पीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम सीधा लिंक

PSEB class 10th result 2023: इस तरह से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  1. PSEB आधिकारिक वेबसाइट– pseb.org.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी साख दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि।
  4. परिणाम देखें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

इस वर्ष PSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष PSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 27, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें