TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

NIFT 2023 final results: निफ्ट फाइनल का रिजल्ट जारी, यहां दिए Direct Link करें चेक

NIFT 2023 final results: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने नियमित यूजी और पीजी प्रवेश 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in और nift.ac.in से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 5 फरवरी, 2023 को आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा और स्थिति परीक्षण का फाइनल रिजल्ट अब […]

NIFT 2023 final results
NIFT 2023 final results: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने नियमित यूजी और पीजी प्रवेश 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in और nift.ac.in से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 5 फरवरी, 2023 को आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा और स्थिति परीक्षण का फाइनल रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है। निफ्ट कैटेगरी-वाइज मेरिट लिस्ट कैट, जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (जीएटी) और सिचुएशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है। संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा, '2023 में एडमिशन के लिए रेगुलर यूजी और पीजी प्रोग्राम के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एडमिशन वेबसाइट niftadmissions.in पर लॉग इन करें। रिजल्ट का लिंक NIFT की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर भी उपलब्ध है। ' रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

NIFT 2023 final results: इन स्टेप्स से करें चेक

  • निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in  या niftadmissions.in पर जाएं।
  • अपने अकाउंट में लॉग इन करें
  • निफ्ट परिणाम 2023 स्क्रीन पर जारी किया जाएगा
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें।


Topics:

---विज्ञापन---