TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

NEET UG Counselling 2023: नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, जानें इस रैंक में किन मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

NEET UG Counselling 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) से सभी योग्य आवेदकों के लिए काउंसलिंग की तारीखों की जल्द ही घोषणा करने की उम्मीद है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि काउंसलिंग […]

NEET UG Counselling 2023
NEET UG Counselling 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) से सभी योग्य आवेदकों के लिए काउंसलिंग की तारीखों की जल्द ही घोषणा करने की उम्मीद है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, योग्य आवेदकों को mcc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। MCC NEET काउंसलिंग 2023 में देश के सरकारी कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की 15 प्रतिशत सीटें और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AIIMS, JIPMER, ESIC/AFMS, और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों के लिए NEET स्कोर के आधार पर 100 प्रतिशत सीटें शामिल होंगी। इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 20,38,596 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से कुल 11,45,976 स्टूडेंट्स को सफलता हासिल हुई है।

35 से 50 हजार रैंक पर इन कॉलेजों में मिल सकता है एडमिशन

  • 1- तंजावुर मेडिकल कॉलेज, तंजावुर
  • 2- आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
  • 3- चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज, चेंगलपट्टू
  • 4- काकतीय मेडिकल कॉलेज, वारंगल
  • 5- एमजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेवाग्राम वर्धा
  • 6- गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
  • 7- डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा
  • 8- शासकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नूर
  • 9- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
  • 10- डॉ. आर.एन. कूपर मेडिकल कॉलेज, जुहू, मुंबई
  • 11- मैसूर चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान, मैसूर
  • 12- शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड

40 से 45 हजार रैंक पर इन कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन

  • 1- SHKM GMC, नलहर, हरियाणा
  • 2- शासकीय मेडिकल कॉलेज, एर्मकुलम
  • 3- शासकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर
  • 4- आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
  • 5- कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
  • 6- गोवा मेडिकल कॉलेज, पणजी
  • 7- एमपी शाह मेडिकल कॉलेज, जामनगर
  • 8- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी
  • 9- शासकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
  • 10- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद
  • 11- गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट
  • 12- शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोल्लम
  • 13- नेताजी सुभाष चंद्र कॉलेज, जबलपुर
  • 14- शासकीय मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज, सलेम

45 से 50 हजार रैंक पर इन कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन

  • 1- ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, कोलकाता
  • 2- ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, चेन्नई
  • 3- कन्याकुमारी शासकीय मेडिकल कॉलेज, असरीपल्लम
  • 4- टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • 5- शासकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्दीपेट
  • 6- जीएमसी, शाहजहांपुर
  • 7- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, इटावा
  • 8- जेएलएन आईएमएस, इंफाल
  • 9- शासकीय मेडिकल कॉलेज, महबूबांगर
  • 10- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज
  • 11- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर
  • 12- कुरनूल मेडिकल कॉलेज, कुरनूल
  • 13- उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग
  • 14- शासकीय किलपौक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.