---विज्ञापन---

MP board Exam 2023: एमपी बोर्ड ने 12वीं डेट शीट में किए बड़े बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल

MP board Exam 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 1 मार्च 2023 को एमपी बोर्ड आज से शुरू हो गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 हिंदी के पेपर से शुरू हुआ और 27 मार्च, 2023 को NSQF के साथ समाप्त होगी। एग्जाम टाइमिंग एमपी बोर्ड परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए सुबह 9 बजे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 1, 2023 14:10
Share :
MP Board Exam 2023
MP Board Exam 2023

MP board Exam 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 1 मार्च 2023 को एमपी बोर्ड आज से शुरू हो गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 हिंदी के पेपर से शुरू हुआ और 27 मार्च, 2023 को NSQF के साथ समाप्त होगी।

एग्जाम टाइमिंग

एमपी बोर्ड परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। उम्मीदवार एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in पर एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2023 विषय कोड, तिथियों और परीक्षा समय के साथ देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –FCI Category 3 Admit Card: FCI कैटेगरी 3 फेज II का एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

इन डेट्स में किया बदलाव

एमपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया है। जिसके तहत कुछ विषयों के पेपर की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। जिसके मुताबिक ड्राईंग एंड डिजाइन का पेपर 25 मार्च को आयोजित होगा। इससे पहले यह पेपर 24 मार्च को होना था। वहीं, समाजशास्त्र विषय का पेपर 3 अप्रैल को और मनोविज्ञान विषय का पेपर 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इन दोनों विषयों की भी परीक्षा पहले 24 मार्च को होनी थी।

---विज्ञापन---

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए खास निगरानी रखी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबंधित अधिकारियों को एग्जाम में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कुल 21877 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल में से, 11327 छात्रों को कक्षा 10 में नामांकित किया गया है, जिनमें से 6466 लड़कियां हैं और 4861 लड़के हैं। 12वीं कक्षा के रजिस्टर्ड छात्रों में 10550 छात्रों में 5895 लड़कियां और 4655 लड़के हैं।

2 मार्च से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा

MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी जबकि MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को जुलाई 2023 में MP बोर्ड की सप्लीमेंट्री में शामिल होना होगा।

और पढ़िए –NBE FET Result 2022: एनबीई एफईटी परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें किस तरह से हुई मार्किंग

एमपी बोर्ड 12वीं की डेट शीट

  • दो मार्च– हिंदी
  • चार मार्च — अंग्रेजी
  • छह मार्च — भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम प्रश्र पत्र ह्वोकेशनल कोर्स
  • 10 मार्च– जीव विज्ञान
  • 13 मार्च– बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
  • 15 मार्च– राजनीति शास्त्र,
  • 18 मार्च– रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साईंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्रपत्र ह्वोकेशनल कोर्स
  • 21 मार्च– मैथमेटिक्स
  • 25 मार्च – ड्राइंग व डिजाइनिंग
  • 27 मार्च– इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिसेस
  • 28 मार्च– भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य
  • 29 मार्च– उर्दू
  • 31 मार्च– नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
  • 1 अप्रैल– संस्कृत
  • 3 अप्रैल – समाजशास्त्र
  • 5 अप्रैल – मनोविज्ञान

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Mar 01, 2023 12:31 PM
संबंधित खबरें