---विज्ञापन---

MHT CET 3-Years LLB 2022: सीएपी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट

MHT CET LLB 3 Years 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आज, 15 नवंबर, 2022 को 3 साल के एलएलबी कार्यक्रम के लिए एमएचटी सीईटी अल्फाबेटिकल मेरिट लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार एमएचटी सीईटी एलएलबी 3 साल के सीएपी राउंड 2 मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइटों cetcell.mahacet.org or llb3cap22.mahacet के माध्यम से देख और […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 15, 2022 15:40
Share :
MHT CET LLB 2022 3 years merit list
MHT CET LLB 2022 3 years merit list

MHT CET LLB 3 Years 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आज, 15 नवंबर, 2022 को 3 साल के एलएलबी कार्यक्रम के लिए एमएचटी सीईटी अल्फाबेटिकल मेरिट लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार एमएचटी सीईटी एलएलबी 3 साल के सीएपी राउंड 2 मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइटों cetcell.mahacet.org or llb3cap22.mahacet के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एमएचटी सीईटी एलएलबी 3 साल सीएपी राउंड 2 मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, सीएपी आवेदन पत्र संख्या, लिंग, जन्म तिथि, उम्मीदवार की श्रेणी, उम्मीदवार की पिछली श्रेणी, उम्मीदवार का प्रकार, श्रेणी, सीईटी अंक, शैक्षणिक प्रतिशत और आवेदन की स्थिति शामिल हैं। महाराष्ट्र राज्य के उम्मीदवारों, महाराष्ट्र राज्य के उम्मीदवारों के बाहर, जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों और अनिवासी भारतीय (NRI) उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

---विज्ञापन---

MHT CET LLB 3 Years 2022 Alphabetical Merit List: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।
  • इसके बाद कैप पोर्टल पर जाएं और एलएलबी 3 साल चुनें।
  • दिखाई देने वाले नए पेज पर राउंड 2 अल्फाबेटिकल मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • मेरिट सूची डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी रखें।

एमएएच एलएलबी सीईटी के परामर्श कार्यक्रम के अनुसार, मेरिट लिस्ट से संबंधित शिकायतों का समाधान 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच किया जाएगा। उम्मीदवार इस विंडो के दौरान फॉर्म एडिट कर सकते हैं और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, यदि आवश्यक हो।

दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी 22 से 25 नवंबर तक कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं और प्रवेश ले सकते हैं और कॉलेज 28 नवंबर तक प्रवेश पोर्टल पर भर्ती उम्मीदवारों का डेटा अपलोड करेंगे। भरी और खाली सीटों की सूची 28 नवंबर को जारी की जाएगी। बता दें ACAP सीटों के लिए संस्थान स्तर की काउंसलिंग 29 नवंबर से शुरू होगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Nov 15, 2022 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें