KVS class 1 Admission 2024-25: 1 अप्रैल से देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कक्षा 1 से लेकर 10 तक कराना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि नामांकन फॉर्म भरते समय पेरेंट्स कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनके बच्चे का एडमिशन कैंसिल हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कौन सी एक गलती नहीं करनी है, जिससे आपके बच्चे का दाखिला रुक सकता है।
ये भी पढ़ें- KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
इस एक गलती से रुक सकता है दाखिला
हाल ही में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एक नोटिस जारी किया है। जो कि केवीएस क्लास 1 के एडमिशन फॉर्म 2024-25 के संबंध में है।
दरअसल, केवीएस ने बताया है कि सभी क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन केवल और केवल केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से ही करना है। जो लोग केवीएस मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, उनका एप्लीकेशन कैंसिल किया जा सकता है। इसलिए जिन लोगों ने अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म मोबाइल ऐप के जरिए भरा है, उन सभी के फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।