TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

KVS Admission 2023: केवीएस क्लास 1 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, यहां देखें आगे की प्रोसेस

KVS Class 1 admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) 2023-24 के लिए देश भर के विभिन्न KVS स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त कर देगा। इच्छुक माता-पिता और अभिभावक अब आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जा सकते हैं और आज शाम 7.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। केवीएस कक्षा […]

KVS Class 1 admission
KVS Class 1 admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) 2023-24 के लिए देश भर के विभिन्न KVS स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त कर देगा। इच्छुक माता-पिता और अभिभावक अब आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जा सकते हैं और आज शाम 7.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष होगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2023-24 के अनुसार होगा। अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए पूरे भारत में केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पोर्टल को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। केवीएस प्रवेश शेड्यूल 2023-24 का डायरेक्ट लिंक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की पहली फाइनल सिलेक्शन और प्रतीक्षा सूची 20 अप्रैल को घोषित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी। दूसरी और तीसरी सूची (यदि सीटें खाली रहती हैं) क्रमशः 28 अप्रैल और 4 मई को जारी की जाएंगी। केवीएस कक्षा I प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक

KVS Class 1 admission 2023-24: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्देश पढ़ें और पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें।
  • प्रवेश आवेदन पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---