---विज्ञापन---

Kerala SSLC Date Sheet 2023: केरल 10वीं की डेट शीट जारी, 9 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां देखें शेड्यूल

Kerala SSLC 2023 Date Sheet: केरल परीक्षा भवन ने आज सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) या कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि पत्र की घोषणा की है। परीक्षा शेड्यूल अब आधिकारिक वेबसाइटों – sslcexam.kerala.gov.in या pareekshabhavan.kerala.gov.in पर उपलब्ध है। Kerala SSLC 2023 Exam Schedule  आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 से 29 मार्च, […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 6, 2022 10:48
Share :
Kerala SSLC 2023 Exam Schedule

Kerala SSLC 2023 Date Sheet: केरल परीक्षा भवन ने आज सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) या कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि पत्र की घोषणा की है। परीक्षा शेड्यूल अब आधिकारिक वेबसाइटों – sslcexam.kerala.gov.in या pareekshabhavan.kerala.gov.in पर उपलब्ध है।

Kerala SSLC 2023 Exam Schedule 

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 से 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। हायर सेकेंडरी और वोकेशनल हायर सेकेंडरी परीक्षा (VHSE) की परीक्षाएं 10 मार्च, 2023 से 30 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

---विज्ञापन---

NEET SS Counselling 2022: नीट सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रोसेस शुरू, यहां देखें प्रोसेस

---विज्ञापन---

इस साल 2023 में 4.5 लाख से अधिक छात्र एसएसएलसी सार्वजनिक परीक्षा देंगे। प्रैक्टिकल रेस्ट केरल बोर्ड द्वारा 1 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। एसएसएलसी बोर्ड पर छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ाने के उद्देश्य से केरल परीक्षा भवन 27 फरवरी से 3 मार्च, 2023 के बीच मॉक टेस्ट आयोजित करेगा।

Kerala SSLC 2023 Date Sheet: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट – sslcexam.kerala.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर “एसएसएलसी परीक्षा मार्च 2023 अधिसूचना” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • दिशा-निर्देशों के साथ डेट शीट स्क्रीन पर जारी की जाएगी।
  • टाइम टेबल डाउनलोड करें और इसके माध्यम से जाएं।

छात्र 9 मार्च, 2022 से मलयालम/तमिल/कन्नड़/उर्दू/गुजराती/अतिरिक्त अंग्रेजी/अतिरिक्त हिंदी/संस्कृत (अकादमिक)/संस्कृत ओरिएंटल/अरबी (अकादमिक)/अरबी ओरिएंटल विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का समय कुछ पेपरों के लिए सुबह 9.30 से 11.15 बजे तक और अन्य के लिए सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 05, 2022 05:33 PM
संबंधित खबरें