---विज्ञापन---

JoSAA Counselling 2022: कितनी रैंकिंग में मिलेगा इन टॉप आईआईटी कॉलेज में एडमिशन, जानिए

JoSAA Counselling 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, NIT और अन्य में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, JoSAA काउंसलिंग चल रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-कानपुर के शीर्ष 1,000 रैंक धारकों में सबसे पसंदीदा संस्थानों ने लगातार अपनी स्थान बरकरार रखी है। परीक्षा के आंकड़ों […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 22, 2022 19:36
Share :
JAC Delhi 2022 Counseling
JAC Delhi 2022 Counseling

JoSAA Counselling 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, NIT और अन्य में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, JoSAA काउंसलिंग चल रहा है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-कानपुर के शीर्ष 1,000 रैंक धारकों में सबसे पसंदीदा संस्थानों ने लगातार अपनी स्थान बरकरार रखी है। परीक्षा के आंकड़ों का विश्लेषण (2016 से 2020 तक) यह दर्शाता है।

---विज्ञापन---

उन टॉप IIT और NIT संस्थानों की सूची जो छात्रों की पहली पसंद होने वाले हैं। यह सूची भारत सरकार की ओर से जारी किए गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क/NIRF पर आधारित है।

आईआईटी छात्रों के लिए JoSAA रैंक लिस्ट 2022

  • आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  • आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
  • आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
  • आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
  • आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)
  • आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  • आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
  • आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)
  • आईआईटी इंदौर (IIT Indore)
  • आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी (IIT (BHU) Varanasi)

josaa counselling 2022

---विज्ञापन---

डेटा विश्लेषण के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में, IIT-खड़गपुर और IIT-मद्रास के बीच रैंकिंग में थोड़ा बदलाव आया है। 2016 से 2018 तक, खड़गपुर चौथा सबसे पसंदीदा आईआईटी था। 2019 के बाद से, इसे IIT-Madras ने पछाड़ दिया। 2019 में, शीर्ष 1000 में से कुल 107 छात्रों ने IIT-मद्रास को चुना और कम से काम 100 ने IIT-खड़गपुर को चुना था।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 22, 2022 06:59 PM
संबंधित खबरें