---विज्ञापन---

JoSAA Counselling 2022: कितनी रैंकिंग में मिलेगा इन टॉप आईआईटी कॉलेज में एडमिशन, जानिए

JoSAA Counselling 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, NIT और अन्य में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, JoSAA काउंसलिंग चल रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-कानपुर के शीर्ष 1,000 रैंक धारकों में सबसे पसंदीदा संस्थानों ने लगातार अपनी स्थान बरकरार रखी है। परीक्षा के आंकड़ों […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 22, 2022 19:36
Share :
JAC Delhi 2022 Counseling
JAC Delhi 2022 Counseling

JoSAA Counselling 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, NIT और अन्य में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, JoSAA काउंसलिंग चल रहा है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-कानपुर के शीर्ष 1,000 रैंक धारकों में सबसे पसंदीदा संस्थानों ने लगातार अपनी स्थान बरकरार रखी है। परीक्षा के आंकड़ों का विश्लेषण (2016 से 2020 तक) यह दर्शाता है।

उन टॉप IIT और NIT संस्थानों की सूची जो छात्रों की पहली पसंद होने वाले हैं। यह सूची भारत सरकार की ओर से जारी किए गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क/NIRF पर आधारित है।

आईआईटी छात्रों के लिए JoSAA रैंक लिस्ट 2022

  • आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  • आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
  • आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
  • आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
  • आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)
  • आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  • आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
  • आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)
  • आईआईटी इंदौर (IIT Indore)
  • आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी (IIT (BHU) Varanasi)

josaa counselling 2022

डेटा विश्लेषण के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में, IIT-खड़गपुर और IIT-मद्रास के बीच रैंकिंग में थोड़ा बदलाव आया है। 2016 से 2018 तक, खड़गपुर चौथा सबसे पसंदीदा आईआईटी था। 2019 के बाद से, इसे IIT-Madras ने पछाड़ दिया। 2019 में, शीर्ष 1000 में से कुल 107 छात्रों ने IIT-मद्रास को चुना और कम से काम 100 ने IIT-खड़गपुर को चुना था।

First published on: Sep 22, 2022 06:59 PM
संबंधित खबरें