---विज्ञापन---

JEE Main Session 2 Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, जानें इस बार का क्या रहा कट-ऑफ

JEE Main Session 2 Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। जो छात्र अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 29, 2023 18:50
Share :
JEE Main Session 2 Result 2023

JEE Main Session 2 Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। जो छात्र अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कुछ अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी। सेशन 2 परीक्षाओं के लिए JEE Mains 2023 के रिजल्ट के साथ NTA JEE Mains 2023 Topper List भी जारी कर दिया है।

---विज्ञापन---

यहां चेक करें पर्सेंटाइल

JEE Mains 2023 का पर्सेंटाइल स्कोर परीक्षा देने वाले छात्रों के परफॉर्मेंस पर आधारित होता है। प्रत्येक सेशन के लिए अंकों को 100 से 0 तक के पैमाने में बदल दिया जाएगा। इस वर्ष, लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों ने JEE Main 2023 Session 2 की परीक्षा के लिए शामिल हुए थे।

जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

---विज्ञापन---

यहां चेक करें कट-ऑफ

  • OBC-NCL: 67.0090297
  • SC: 43.0820954
  • ST: 26.7771328
  • जनरल-EWS: 63.1114141
  • जनरल-PWD: 0.0031029

आरक्षण मानदंड

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN- EWS) – हर कोर्स में 10% सीटें
  • नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) – हर कोर्स में 27% सीटें
  • अनुसूचित जाति (एससी) – हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें

जेईई सत्र 2 परीक्षा एनटीए द्वारा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। आंसर-की 19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक थी। प्रोविशनल फाइनल आंसर-की 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Apr 29, 2023 12:32 PM
संबंधित खबरें