---विज्ञापन---

JEE Main Session 2 Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, जानें इस बार का क्या रहा कट-ऑफ

JEE Main Session 2 Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। जो छात्र अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 29, 2023 18:50
Share :
JEE Main Session 2 Result 2023

JEE Main Session 2 Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा की है। जो छात्र अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कुछ अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी। सेशन 2 परीक्षाओं के लिए JEE Mains 2023 के रिजल्ट के साथ NTA JEE Mains 2023 Topper List भी जारी कर दिया है।

यहां चेक करें पर्सेंटाइल

JEE Mains 2023 का पर्सेंटाइल स्कोर परीक्षा देने वाले छात्रों के परफॉर्मेंस पर आधारित होता है। प्रत्येक सेशन के लिए अंकों को 100 से 0 तक के पैमाने में बदल दिया जाएगा। इस वर्ष, लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों ने JEE Main 2023 Session 2 की परीक्षा के लिए शामिल हुए थे।

जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

यहां चेक करें कट-ऑफ

  • OBC-NCL: 67.0090297
  • SC: 43.0820954
  • ST: 26.7771328
  • जनरल-EWS: 63.1114141
  • जनरल-PWD: 0.0031029

आरक्षण मानदंड

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN- EWS) – हर कोर्स में 10% सीटें
  • नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) – हर कोर्स में 27% सीटें
  • अनुसूचित जाति (एससी) – हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें

जेईई सत्र 2 परीक्षा एनटीए द्वारा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। आंसर-की 19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक थी। प्रोविशनल फाइनल आंसर-की 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी।

First published on: Apr 29, 2023 12:32 PM
संबंधित खबरें