JEE Main result 2023 session 2: संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई मेन 2023) सेशन 2 के परिणाम दोनों पेपर 1 - बीई, बीटेक और पेपर 2 - बीएआरच और बीप्लानिंग के आज घोषित किए जाने की संभावना है। जेईई मेन सत्र 2 परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे देख सकते हैं।
NTA, IIT JEE एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए JEE मेन कट-ऑफ अंक और सेशन 2 के परिणामों के साथ उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक की घोषणा करेगा। ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम भी सामने आएंगे।
और पढ़िए – JEE Main 2023 Result Live: बस कुछ देर में जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट, फाइनल आंसर-की जारी
फाइनल आंसर-की जारी
एनटीए ने 24 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की, जो आधिकारिक जेईई वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सत्र में उम्मीदवारों और विशेषज्ञों द्वारा प्रोविशनल आंसर-की के खिलाफ आपत्ति जताए जाने के बाद एनटीए ने 11 प्रश्नों को छोड़ दिया।
JEE Main result 2023 session 2: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
इस बीच, ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जेईई मेन क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रेगिस्ट्रशन 30 अप्रैल से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन सभी उम्मीदवारों के लिए 7 मई को शाम 5 बजे समाप्त होगा।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें