---विज्ञापन---

JEE Main Session 2 Registration: जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

JEE Main session 2 registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए आज, 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। उम्मीदवार जेईई मेन के आवेदन पत्र jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं। पहले सत्र के नतीजे कल रात परीक्षा की वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर घोषित किए गए। JEE Main session 2 Exam Dates […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 8, 2023 11:44
Share :
JEE Main 2023 Session 2 Registration
JEE Main 2023 Session 2 Registration

JEE Main session 2 registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए आज, 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। उम्मीदवार जेईई मेन के आवेदन पत्र jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं। पहले सत्र के नतीजे कल रात परीक्षा की वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर घोषित किए गए।

JEE Main session 2 Exam Dates

शेड्यूल के मुताबिक, NTA 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। जेईई मेन सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन 7 मार्च, 2023 को खत्म होगा। जेईई मेन का एडमिट कार्ड एनटीए ने बताया कि अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BSEB Matric Exam 2023: बीएसईबी ने बदला 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिपोर्टिंग समय

JEE Main session 2 registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • जेईई मेन्स 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं।
  • नाम, मोबाइल नंबर और वैध ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब, जेईई लॉगिन विंडो में उत्पन्न क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
  • व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ डिटेल जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें।
  • जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2023 जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2023 कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 07, 2023 01:10 PM
संबंधित खबरें