---विज्ञापन---

JEE Main 2023 Answer key: सेशन 2 परीक्षा की आंसर-की जारी, इस स्टेप्स से दर्ज कराएं आपत्तियां

JEE Main 2023 session 2 answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2023 session 2) के अप्रैल सेशन की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार सेशन 2 में बीई/बीटेक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके jeemain.nta.nic.in पर जेईई […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 20, 2023 12:34
Share :
JEE Main 2023 Session 2 Answer Key
JEE Main 2023 Session 2 Answer Key

JEE Main 2023 session 2 answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2023 session 2) के अप्रैल सेशन की आंसर-की जारी कर दी है।

जो उम्मीदवार सेशन 2 में बीई/बीटेक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन की आंसर-की चेक सकते हैं। इस बीच, एनटीए इस सप्ताह तक जेईई मेन का परिणाम जारी कर सकता है।

JEE Main 2023 answer key Direct Link

इस दिन तक आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्तियां

  • उम्मीदवार 21 अप्रैल तक दी गई आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। एनटीए सभी आपत्तियों पर विचार करेगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी करेगा। जेईई मेन 2023 सत्र 2 का परिणाम फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद ही जारी किया जाएगा।
  • हालांकि, आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए छात्र को हर प्रश्न के हिसाब से 200 रुपए देने होंगे। वहीं, आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उन्हीं का स्वीकार किया जाएगा, जिसका सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अभ्यर्थी अपलोड करेंगे। बिना इसके किसी भी आंसर-की पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • इस वर्ष, जेईई मेन दो सेशन में आयोजित किया गया – पहला सेशन जनवरी में निर्धारित किया गया था और दूसरा सेशन 15 अप्रैल को समाप्त हुआ था। दोनों सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को दोनों सत्रों में उनके टॉप स्कोर के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। जेईई मेन में 2 लाख 50 हजार तक की रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया जाएगा।

इस दिन तक आ सकता है सेशन 2 का परिणाम

माना जा रहा है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट 25 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी रिजल्ट को लेकर निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है। आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को कड़ी परीक्षाओं में एक माना जाता है।

इन स्टेप्स से आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्ति

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ‘आंसर-की के संबंध में चुनौती (एस)’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • प्रश्न अनुक्रमिक क्रम में दिए जाएंगे।
  • एक “सही विकल्प” होगा।
  • आपके अनुसार सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
  • सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपना क्लेम सेव करें और शुल्क का भुगतान करें।

 

First published on: Apr 20, 2023 12:34 PM
संबंधित खबरें