---विज्ञापन---

IIT Roorkee: मेस में मांसाहारी भोजन परोसने पर छात्रों ने किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

IIT Roorkee: IIT-रुड़की के आजाद भवन हॉस्टल के छात्रों ने अब तक शाकाहारी भोजन परोसने वाले संस्थान के छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है, क्योंकि हॉस्टल के मेस ने सप्ताह में दो बार रविवार और बुधवार को 21 अगस्त से मांसाहारी सामान परोसना शुरू कर दिया है। जानें क्या है पूरा मामला---विज्ञापन--- हॉस्टल […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 29, 2022 11:39
Share :

IIT Roorkee: IIT-रुड़की के आजाद भवन हॉस्टल के छात्रों ने अब तक शाकाहारी भोजन परोसने वाले संस्थान के छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है, क्योंकि हॉस्टल के मेस ने सप्ताह में दो बार रविवार और बुधवार को 21 अगस्त से मांसाहारी सामान परोसना शुरू कर दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

---विज्ञापन---

हॉस्टल में लगभग 500 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र और पीएचडी स्कॉलर हैं। उनमें से कई ने इस कदम का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि संस्थान प्रबंधन ने उनसे काउंसलिंग किए बिना मांसाहारी वस्तुओं को परोसने का निर्णय लिया। विरोध कर रहे छात्रों में से एक ने कहा कि उन्होंने डीन के पास शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद उनके पास “विरोध में बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”

इस मुद्दे पर के लिए IIT रुड़की के अधिकारियों तक पहुंचने की कोशिश की। जबकि अन्य वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे, छात्र कल्याण के डीन एमके बरुआ से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वह “इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।”

---विज्ञापन---

बता दें वहीं बुधवार को, हॉस्टल के लगभग 50 छात्रों ने रात के खाने के समय हॉस्टल के मेस के बाहर खाली प्लेटों का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि मांसाहारी वस्तुओं को अलग से तैयार नहीं किया गया था और स्वच्छता बनाए नहीं रखा गया था, जिससे उन्हें रात का खाना छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अभी पढ़ें  शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 27, 2022 04:16 PM
संबंधित खबरें