---विज्ञापन---

IIT JAM 2023: आईआईटी जैम की रिस्पांस शीट जारी, यहां जानें कब आएगी आंसर की और रिजल्ट ?

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी ने IIT JAM 2023 के लिए उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट जारी कर दिया है। उम्मीदवार IIT JAM 2023 रिस्पांस शीट को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं। IIT JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 20, 2023 23:09
Share :
IIT JAM Counselling 2023
IIT JAM 2023

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी ने IIT JAM 2023 के लिए उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट जारी कर दिया है। उम्मीदवार IIT JAM 2023 रिस्पांस शीट को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से रिस्पांस शीट
डाउनलोड कर सकते हैं।

IIT JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी और परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। सूचना बुलेटिन के अनुसार, IIT JAM 2023 के परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2023 का परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

IIT JAM 2023 Response Sheet डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक यहां दिया गया है

JAM 2023 Response Sheet: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • आपकी प्रतिक्रिया शीट स्क्रीन पर जारी होगी
  • चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

JAM परीक्षा 2023 कुल सात विषयों -बायोटेक्नोलॉजी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) और भौतिकी (PH) के लिए आयोजित की गई थी। JAM 2023 स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTIs द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Feb 20, 2023 11:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें