---विज्ञापन---

CAT 2022: IIM बैंगलोर ने कैट मॉक टेस्ट किया जारी,यहां Direct Link से करें चेक

CAT 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बैंगलोर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2022 मॉक टेस्ट जारी किया है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं। अधिकारियों ने कम नजर वाले और अन्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विशेष कैट मॉक टेस्ट भी जारी किया है। उम्मीदवार कैट के आवश्यक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 9, 2022 18:18
Share :

CAT 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बैंगलोर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2022 मॉक टेस्ट जारी किया है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

अधिकारियों ने कम नजर वाले और अन्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विशेष कैट मॉक टेस्ट भी जारी किया है। उम्मीदवार कैट के आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके मॉक टेस्ट तक पहुंच सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IGNOU July Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए इग्नू ने एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई, यहां चेक करें डिटेल्स

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “कैट मॉक टेस्ट में कैट के पिछले साल के पेपर के प्रश्न शामिल हैं, जो उम्मीदवारों को कैट परीक्षा में आम तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और उत्तर लिखने की विधि की एक झलक देते हैं।” आवंटित समय समाप्त होने से पहले ही उम्मीदवार अगले खंड में जा सकते हैं, लेकिन वास्तविक कैट परीक्षा में, उम्मीदवार 40 मिनट के बाद ही अगली परीक्षा में जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

CAT 2022 Mock test PDF Link 

CAT 2022: ऐसे करें चेक

  • आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट – iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘कैट 2022 मॉक टेस्ट’ दर्शाने वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • अब “कैट मॉक टेस्ट लिंक” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

परीक्षा के लिए पढ़ें जरूरी निर्देश

बता दें कम नजर वाले उम्मीदवारों के लिए CAT 2022 मॉक टेस्ट भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों और अन्य PwD उम्मीदवारों के लिए CAT मॉक टेस्ट की सुविधा भी प्रदान करता है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट के लिए एक अलग लिंक है। उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार लिंक का चयन कर सकते हैं और आधिकारिक कैट मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं।

अभी पढ़ें DU NCWEB Admission 2022: तीसरी कट ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

कैट मॉक टेस्ट मुफ्त हैं और 27 नवंबर को होने वाली कैट 2022 परीक्षा से पहले असीमित बार लिया जा सकता है। आधिकारिक मॉक टेस्ट के उत्तर प्रदान नहीं किए गए हैं। कैट मॉक टेस्ट में पूछे गए प्रश्नों की संख्या वास्तविक कैट परीक्षा में भिन्न हो सकती है।

अभी पढ़ें  शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Nov 09, 2022 02:15 PM
संबंधित खबरें