---विज्ञापन---

IGNOU June TEE 2023: इग्नू टीईई जून टर्म परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां चेक करें एग्जाम डेट

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2023 टर्म परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इग्नू जून 2023 टीईई देंगे, वे 15 मई तक अपने असाइनमेंट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं। इग्नू जून टीईई 2023 1 जून 2023 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 2, 2023 16:12
Share :
IGNOU June TEE 2023
IGNOU June TEE 2023

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2023 टर्म परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इग्नू जून 2023 टीईई देंगे, वे 15 मई तक अपने असाइनमेंट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं। इग्नू जून टीईई 2023 1 जून 2023 से शुरू होगी। जून 2023 की डेट शीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

इग्नू की एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है “सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ, ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों, गोल और ईवीबीबी के लिए टर्म परीक्षा, जून- 2023 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तिथि को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है।

---विज्ञापन---

जानें कब से होंगे एग्जाम

फाइनल डेट शीट इग्नू जून टीईई 2023 के अनुसार, परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी और 6 जुलाई, 2023 को समाप्त होंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 10 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। अधिक जानकारी के लिए शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं।

IGNOU June TEE 2023: ऐसे जमा के सकेंगे असाइनमेंट

  • क्षेत्रीय केंद्र के निर्देशानुसार, अपने अध्ययन केंद्र या अध्ययन केंद्र में सत्रीय कार्य जमा करें। असाइनमेंट पर, अपनी संपर्क जानकारी (प्रोग्राम कोड, कोर्स कोड, नामांकन संख्या, ईमेल और फोन) शामिल करें।
  • यदि आपका क्षेत्रीय केंद्र निर्देश के अनुसार केवल हार्ड कॉपी स्वीकार कर रहा है तो आपको दिए गए पते पर लिखित और हस्ताक्षरित असाइनमेंट भेजें। कोविड-19 जैसी असाधारण परिस्थितियों में अनुमत सॉफ्ट कॉपी पर हस्ताक्षर और स्कैन किया जाना चाहिए। यदि आपने एसओजीडीएस को अपने आरसी के रूप में चुना है तो अपना असाइनमेंट sogds@ignou.ac.in पर भेजें।
  • प्रत्येक कोर्सेज के लिए, सत्रीय कार्य एक ही दस्तावेज़ के रूप में भेजे जाने चाहिए। दो अलग-अलग पाठ्यक्रमों के गृहकार्य को एक दस्तावेज़ में न जोड़ें या उन्हें अलग-अलग पेज के रूप में जमा न करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 02, 2023 04:12 PM
संबंधित खबरें