---विज्ञापन---

ICAI CA Inter, Final Result 2023 : सीए इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट जारी, गोकुल साई हासिल की 1 रैंक, यहां देखें टॉपर्स

ICAI CA Inter, Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी मई परीक्षा के परिणाम घोषित किए। स्कोरकार्ड icai.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। सीए फाइनल में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। जानें इस […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 6, 2023 15:43
Share :
ICAI CA Inter, Final Result 2023
ICAI CA Inter, Final Result 2023

ICAI CA Inter, Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी मई परीक्षा के परिणाम घोषित किए। स्कोरकार्ड icai.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। सीए फाइनल में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

जानें इस साल कौन रहा टॉपर

इस साल सीए फाइनल में अहमदाबाद के अक्षय जैन ने 800 में से 616 नंबर (77 फीसदी) लाकर पूरे देश में टॉप किया है। वहीं सीए इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने 800 में से 688 मार्क्स (86 फीसदी) लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

---विज्ञापन---

सीए इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षा 3 से 18 मई 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं सीए फाइनल मई 2023 परीक्षा 2 मई से 17 मई 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

सीए फाइनल टॉपर लिस्ट

  • रैंक 1- अहमदाबाद के अक्षय जैन ने 800 में से 616 नंबर (77 फीसदी) लाकर पूरे देश में टॉप किया है
  • रैंक 2 – कल्पेश जैन, चेन्नई, 800 में से 603 , 75.38 फीसदी।
  • रैंक 3 – प्रखर वार्ष्णेय, नई दिल्ली, 800 में से 574, 71.75 फीसदी

सीए इंटर टॉपर लिस्ट

  • रैंक -1 – वाई गोकुल साईं श्रीकर , हैदराबाद, 800 में से 688 मार्क्स, 86 फीसदी
  • रैंक 2- नूर सिंगला – पटियाला, 800 में से 682 मार्क्स, 85.25 फीसदी
  • रैंक 3- काव्या संदीप कोठारी – मुंबई, 800 में से 678 मार्क्स, 84.75 फीसदी

ग्रुप-वाइज इतने फीसदी छात्र हुए पास

ग्रुप I

  • उपस्थित: 100781
  • पास:19103
  • पास प्रतिशत:18.95 %

ग्रुप II

  • उपस्थित: 81956
  • पास: 19208
  • पास प्रतिशत: 23.44 %

दोनों ग्रुप्स

  • उपस्थित: 39195
  • पास: 4014
  • पास प्रतिशत: 10.24 %

ICAI CA Inter, Final Result 2023: सीए फाइनल, इंटर ऐसे करें चेक

  • ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • ICAI CA Inter, Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें।
  • आपका ICAI CA Inter, Final Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

 

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 05, 2023 05:54 PM
संबंधित खबरें