---विज्ञापन---

HBSE Open school Results 2023: हरियाणा 10वीं-12वीं ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें कितना रहा पासिंग परसेंटेज

HBSE 10th, 12th Open school Results 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH, भिवानी) ने 10वीं-12वीं ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2023 घोषित कर दिया। परीक्षा देने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा। ये रहा पासिंग परसेंटेज शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी.यादव ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) परीक्षा […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 20, 2023 13:32
Share :
HBSE 10th, 12th Open school Results 2023
HBSE 10th, 12th Open school Results 2023

HBSE 10th, 12th Open school Results 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH, भिवानी) ने 10वीं-12वीं ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2023 घोषित कर दिया। परीक्षा देने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा।

ये रहा पासिंग परसेंटेज

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी.यादव ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी और सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 19.73 फीसदी रहा है। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) का परिणाम 21.65 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 37.67 फीसदी रहा है। हैरानी की बात है कि दोनों ही परीक्षाओं में 80 फीसदी से ज़्यादा बच्चे फेल हुए हैं।

---विज्ञापन---

पिछले साल, HOS कक्षा 10 के नए छात्रों का कुल पास प्रतिशत 24.93% था। HOS कक्षा 10 की परीक्षा में 20,174 छात्र उपस्थित हुए। कुल 5,029 छात्र पास हुए, जबकि 15,145 छात्रों ने दोबारा परीक्षा दी। पिछले साल HOS कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 23,886 छात्र उपस्थित हुए थे। कुल उपस्थित में से 8,096 छात्रों ने परीक्षा पास की, जबकि 15,790 छात्रों ने फिर से परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 20.01 रहा है, जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 12.17 रहा है। हरियाणा बोर्ड ने 27 फरवरी से 25 मार्च तक कक्षा 10 के लिए ओपन स्कूल परीक्षा आयोजित की थी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

जानें इस साल कैसा रहा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

हाल ही में बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के नियमित छात्रों का परिणाम घोषित किया। 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.65 फीसदी और 10वीं का 65.43 फीसदी रहा। दोनों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा की लड़कियों ने कुल मिलाकर 87.11 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जो लड़कों के 76.43 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम से कम 10 प्रतिशत अधिक है। कक्षा 10 में लड़के और लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत का अंतर 8.40 प्रतिशत है। लड़कियों का पास प्रतिशत 69.81 प्रतिशत और लड़कों का 61.41 प्रतिशत रहा।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 20, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें