---विज्ञापन---

Haryana D.El.Ed 2023: हरियाणा D.El.Ed परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Haryana D.El.Ed 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH ने हरियाणा D.El.Ed 2023 डेट शीट जारी कर दी है। पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए टाइम-टेबल जारी कर दी गई है। उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से डेटशीट देख सकते हैं इन डेट्स में होगी परीक्षा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 4, 2023 15:06
Share :
Haryana D.El.Ed 2023
Haryana D.El.Ed 2023

Haryana D.El.Ed 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH ने हरियाणा D.El.Ed 2023 डेट शीट जारी कर दी है। पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए टाइम-टेबल जारी कर दी गई है। उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से डेटशीट देख सकते हैं

इन डेट्स में होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड फर्स्ट ईयर और री-अपियर (एडमिशन ईयर-2020, 2021, 2022) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी हुई है। इसके मुताबिक एग्जाम 21 जुलाई के दिन शुरू होंगे और 14 अगस्त 2023 तक चलेंगे।

---विज्ञापन---

डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड सेकेंड ईयर और री-अपियर (एडमिशन ईयर-2020, 2021) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी हुई है। इसके मुताबिक एग्जाम 22 जुलाई के दिन शुरू होंगे और 16 अगस्त 2023 तक चलेंगे।

उम्मीदवारों को स्कैन किए गए और विधिवत सत्यापित फोटो के साथ वैध प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यदि यू.एम.सी. पाया जाए तो परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।

---विज्ञापन---

एग्जाम के लिए यहां पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास वैलिड एडमिट कार्ड होना चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। इस पर अपनी स्कैन की और साइन की यानी अटैस्टैड फोटोग्राफ भी जरूर लगाएं वरना इसे वैलिड नहीं माना जाएगा।

याद रहे कि परीक्षा हॉल में अपने साथ केवल वही चीजें ले जाएं जिनका विवरण एडमिट कार्ड पर दिया हो। जो चीजें एलाऊ नहीं हैं जैसे कैलकुलेटर या मोबाइल फोन ये लेकर न जाएं। वरना आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 04, 2023 03:06 PM
संबंधित खबरें