---विज्ञापन---

शिक्षा

दुनिया का वो इकलौता देश जिसे कहा जाता है Engineering Hub, यहां से निकलते हैं दुनिया के बेस्ट इंजीनियर

जर्मनी को ‘दुनिया का इंजीनियरिंग हब’ कहा जाता है क्योंकि यहां की यूनिवर्सिटीज से निकले इंजीनियर्स पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाते हैं। सस्ती और क्वालिटी एजुकेशन, इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग और शानदार करियर अवसर इसे छात्रों की पहली पसंद बनाते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 20, 2025 09:26
engineering hub of the world

जब बात इंजीनियरिंग की आती है, तो दुनिया में एक ऐसा देश है जिसे ‘Engineering Hub of the World’ कहा जाता है। यहां से निकलने वाले इंजीनियर न केवल टेक्नोलॉजी की फील्ड में क्रांति ला रहे हैं, बल्कि दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों को लीड भी कर रहे हैं। दरअसल, यह देश है जर्मनी (Germany) – जिसने टेक्निकल एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन में नया स्टैंडर्ड सेट किया है।

क्यों कहलाता है जर्मनी इंजीनियरिंग हब?
जर्मनी को इंजीनियरिंग का हब कहा जाता है क्योंकि यहां का टेक्निकल एजुकेशन सिस्टम काफी प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री-फोक्स्ड होता है। जर्मन यूनिवर्सिटीज और टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स, जैसे कि TU Munich, RWTH Aachen, TU Berlin आदि, विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं। इन इंस्टीट्यूट्स से निकलने वाले इंजीनियर ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और AI जैसी मॉडर्न ब्रांच में एक्सपर्टाइज रखते हैं।

---विज्ञापन---

एजुकेशन सिस्टम जो बनाता है छात्रों को इंडस्ट्री रेडी
जर्मनी के एजुकेशन सिस्टम में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी जोर दिया जाता है। यहां का “Dual Education System” स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ कंपनियों में काम करने का मौका देता है। इससे छात्रों को असली दुनिया की चुनौतियों का अनुभव होता है और वे कॉलेज से निकलते ही तुरंत फंक्शनल हो जाते हैं।

नो ट्यूशन फीस और स्कॉलरशिप का लाभ
जर्मनी की एक और खास बात है – यहां शिक्षा लगभग निशुल्क होती है। कई पब्लिक यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से भी कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती। साथ ही DAAD जैसी स्कॉलरशिप स्कीम छात्रों को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाती हैं। इस कारण दुनियाभर के छात्र, खासकर भारत से जर्मनी जाकर इंजीनियरिंग करने का सपना देखते हैं।

---विज्ञापन---

ग्लोबल कंपनियों में बनाते हैं अहम जगह
जर्मनी से पढ़े इंजीनियर BMW, Mercedes-Benz, Siemens, Bosch, Volkswagen, SAP जैसी टॉप कंपनियों में काम करते हैं। सिर्फ यही नहीं, कई इंजीनियर तो खुद का स्टार्टअप्स शुरू करके टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई इबारत लिख रहे हैं।

भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी क्यों है पहली पसंद?
हर साल हजारों भारतीय छात्र जर्मनी का रुख करते हैं, खासकर BTech या MTech करने के लिए। वजह साफ है – हायर एजुकेशन, कम खर्च, इंटरनेशनल एक्सपोजर और नौकरी की बेहतर संभावनाएं। जर्मनी में भारतीयों के लिए मजबूत समुदाय भी है, जो नए छात्रों को एडजस्ट करने में मदद करता है।

जर्मनी न केवल तकनीकी शिक्षा का केंद्र है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां से युवा इंजीनियर अपने करियर को ग्लोबल लेवल पर सेट कर सकते हैं। यही वजह है कि जर्मनी को दुनिया का “इंजीनियरिंग हब” कहा जाता है और यहां से वे इंजीनियर निकलते हैं जो भविष्य की तकनीक को दिशा देते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 20, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें