---विज्ञापन---

GBSHSE Board exams 2023: गोवा बोर्ड एसएससी, एचएसएससी टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

Goa Board SSC, HSC Exam 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए टर्म 1 डेटशीट जारी की है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट – www.gbshse.in पर डेट शीट देख सकते हैं। एसएससी परीक्षा 10 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 8, 2022 17:29
Share :
Goa board SSC, HSSC Term-1 date sheet released
Goa board SSC, HSSC Term-1 date sheet released

Goa Board SSC, HSC Exam 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए टर्म 1 डेटशीट जारी की है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट – www.gbshse.in पर डेट शीट देख सकते हैं।

एसएससी परीक्षा 10 से 29 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी जबकि एचएसएससी परीक्षा 10 नवंबर से 23 नवंबर तक होगी। परीक्षा 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उर्दू माध्यम से आने वाले छात्रों के लिए कुल 4 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

---विज्ञापन---

एचएसएससी और एसएससी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। प्री-वोकेशनल और CWSB स्पेशल कोर्स 13 मार्च, 2023 से शुरू होंगे, जबकि साइंस (सामान्य और CWSN), भूगोल और इतिहास के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च, 2023 से शुरू होंगी। नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल, नई दिल्ली में स्थित है। एनएसक्यूएफ विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 3 मार्च से आयोजित की जाएगी।

Direct link to check HSSC first term date sheet

---विज्ञापन---

Direct link to check SSSC first term date sheet

बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि वह पिछले साल के परीक्षा पैटर्न का पालन करेगा और दो शर्तों में बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 के सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित की जाएंगी। इस बीच, एचएसएससी टर्म 2 परीक्षा 1 मार्च से आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 1 फरवरी से होगी और NSQF प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 08, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें