TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

GATE CoAP 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह से भरना हैं एप्लीकेशन फॉर्म

GATE CoAP 2023 Registration: IIT खड़गपुर ने इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (GATE CoAP) 2023 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। GATE 2023 सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 20 मई को जारी किया जाएगा। दूसरा, तीसरा, चौथा और फाइनल राउंड […]

GATE CoAP 2023 Registration
GATE CoAP 2023 Registration: IIT खड़गपुर ने इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (GATE CoAP) 2023 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। GATE 2023 सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 20 मई को जारी किया जाएगा। दूसरा, तीसरा, चौथा और फाइनल राउंड 27 मई, 3 जून और 17 जून को जारी किया जाएगा। एक्स्ट्रा राउंड 23 जून और 28 जून को होंगे, इसके बाद 3, 8 और 14 जुलाई को होंगे। यहां रजिस्टर करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है और पढ़िए IGNOU Admissions 2023: जनवरी सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्द ऐसे करें अप्लाई

GATE CoAP 2023: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in पर जाएं।
  • अपना आवेदन कराएं
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉग इन करने के लिए अपनी सीओएपी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें
  • अप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---