TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

EWS Nursery Admission की बढ़ी डेट, पेरेंट्स घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; जानिए तरीका

EWS Nursery Admission 2024 Last Date: शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली एडब्लूएस नर्सरी एडमिशन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2023 कर दी है।

EWS Nursery Admission 2024 Last Date: क्या आप भी प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल की क्लालेस में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाह रहे हैं? तो ऐसे गरीब माता-पिता को शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (DOE) की ओर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दाखिला की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली एडब्लूएस नर्सरी एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी आखिरी तारीख अब 5 दिसंबर 2023 कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (DOE) ने प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2024-25 (EWS Nursery Admission Deadline) की एंट्री लेवल की क्लासेस में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास अब 5 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका है। बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने इस प्रक्रिया को 23 नवंबर, 2023 से शुरू कर दिया है। ऐसे में अब अपने बच्चों का दाखिला करवाने की दौड़ लगा रहे गरीब माता-पिता को कुछ दिन का और समय मिल गया है। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण के लिए अभिभावक चाहें तो ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा। यहां जाकर आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अपना सकते हैं। ये भी पढ़ें- Google इन Gmail Accounts को करने जा रहा है बंद, 1 December से पहले सेव कर लें डेटा

आवेदन के लिए चुकानी होगी कितनी फीस

इच्छुक पेरेंट्स शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए अभिभावकों को 25 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके आवेदन करना होगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 05 दिसंबर 2023 तक है। उन छात्रों के लिए तारीख को बढ़ाया गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) से हैं।

Age Limit Criteria

अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च 2024 तक प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए कम से कम  उम्र 3 साल, 4 साल और 5 साल होनी चाहिए। ये भी पढ़ें- 2GB Data Recharge वाला सबसे बेस्ट प्लान कौन सा? कम खर्च में पाएं ढेरों फायदे

इन जरूरी तारीखों को रखें याद

  • 15 दिसंबर 2023- स्कूलों में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख है।
  • 29 दिसंबर 2023- ओपन सीट में आने वाले बच्चे का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि  है
  • 5 जनवरी 2024- इस तारीख तक प्वाइंट सिस्टम के तहत मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे।
  • 12 जनवरी 2024- पहली सूची की घोषणा होगी।
  • 22 जनवरी 2024- इस तारीख तक आवंटन से संबंधित सवाल लिए जाएंगे।
  • 29 जनवरी 2024- दूसरी सूची की घोषणा होगी।
  • 8 मार्च 2024- इस तारीख तक प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

सीटों का आरक्षण

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में छात्रों को स्वीकार करने वाले सभी निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों (Private Unaided Recognized Schools) में ईडब्ल्यूएस, डीजी और विकलांगता कैटेगरी वाले बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी। वीडियो में EWS Nursery Admission 2024 के बारे में जानिए  [embed]  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.