---विज्ञापन---

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए लॉन्च किया नया फीचर, जानें प्रोसेस

Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवारों की सहायता के लिए आज एक नई और महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की। जानें इस फीचर का क्या है प्रोसेस विश्वविद्यालय ने एक नया टैब पेश किया है जिसे ‘College-Program wise Preference Count’ के रूप में जाना जाता है। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 8, 2022 17:47
Share :
DU Admission 2022
DU Admission 2022

Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवारों की सहायता के लिए आज एक नई और महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की।

जानें इस फीचर का क्या है प्रोसेस

विश्वविद्यालय ने एक नया टैब पेश किया है जिसे ‘College-Program wise Preference Count’ के रूप में जाना जाता है। इस टैब के माध्यम से, उम्मीदवार अब चेक कर सकते हैं कि कितने उम्मीदवारों ने कॉलेज में किसी विशेष कार्यक्रम के लिए चुना है। इससे उम्मीदवारों को वास्तविक समय में तात्कालिक डेटा/सूचना प्राप्त करने में मदद मिलेगी कि कितने छात्र कोर्सेज या कार्यक्रम को चयन कर रहे हैं। यह उस कार्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताओं को समझने में भी मदद करेगा जो उम्मीदवार इस शैक्षणिक सत्र में चुन रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह डेटा डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगा। छात्रों को प्रवेश टैब पर जाना होगा और कोर्सेज -कॉलेज वरीयता के लिए देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Direct Link

---विज्ञापन---

यह सुनिश्चित करने के लिए वेबसाइट पर हर दो घंटे के बाद अपडेट किया जाएगा कि उम्मीदवारों को रीयल-टाइम डेटा मिले। यह रीयल-टाइम डेटा उम्मीदवारों को उनके कार्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताओं के बारे में सूचित विकल्प बनाने में मदद करेगा।

विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को उपलब्ध पसंदीदा के नियमों को पर्याप्त रूप से अनुकूलित नहीं करने के प्रति भी आगाह किया। डीयू के अधिकारी ने दोहराया कि उम्मीदवारों को अलॉटमेंट राउंड से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सभी चीजों का चयन करना चाहिए

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया ये नया फीचर

डीयू की आधिकारिक नोटिस के अनुसार “अपनी प्राथमिकताएं प्रदान करते हुए, उम्मीदवार ऐसे कई विकल्पों के लिए पात्र होने के बावजूद बहुत कम विकल्पों का चयन कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार को विश्वविद्यालय द्वारा 1469 प्रोग्राम प्लस कॉलेज प्राथमिकताएं प्रदान की गई हैं, तो उसे अलॉटमेंट राउंड से अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी संयोजनों का चयन करना होगा।”

उम्मीदवारों को यह भी याद रखना चाहिए कि यदि वे 10 अक्टूबर की शाम 4:59 बजे से पहले अपनी पसंद और पसंद को नहीं सहेजते हैं, तो CSAS पोर्टल खुद व खुद से उम्मीदवार द्वारा सहेजी गई पसंदीदा को लॉक कर देगा।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 08, 2022 05:47 PM
संबंधित खबरें