---विज्ञापन---

DSSSB Result 2022: शिक्षक, सहायक समेत इन पदों के परिणाम घोषित, यहां एक क्लिक पर करें चेक

DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक शिक्षक, TGT संस्कृत शिक्षक (महिला) और TGT हिंदी शिक्षक (महिला) सहित विभिन्न पदों के लिए परिणामों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर चेक कर सकते हैं। भर्ती अभियान में सहायक शिक्षक (प्राथमिक) पद के लिए 120 रिक्तियां, टीजीटी संस्कृत शिक्षक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 18, 2022 08:51
Share :
DSSSB Recruitment 2022
DSSSB Recruitment 2022

DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक शिक्षक, TGT संस्कृत शिक्षक (महिला) और TGT हिंदी शिक्षक (महिला) सहित विभिन्न पदों के लिए परिणामों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

भर्ती अभियान में सहायक शिक्षक (प्राथमिक) पद के लिए 120 रिक्तियां, टीजीटी संस्कृत शिक्षक के पद के लिए 1159 और टीजीटी हिंदी शिक्षक के पद के लिए 551 रिक्तियों को भरना है। योग्य और रद्द उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

सहायक शिक्षक (प्राथमिक) (Assistant teacher (Primary))

सहायक शिक्षक (प्राथमिक) लिखित परीक्षा के लिए लगभग 35411 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

परीक्षा 23 से 26 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों के अंक बोर्ड की वेबसाइटों के ओएआरएस मॉड्यूल पर अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने खाते में लॉग इन करके अपने अंक देख सकते हैं।

अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक ई-डोजियर अपलोड करना होगा और सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

यहां चेक करने के लिए Direct Link पर क्लिक करें

टीजीटी संस्कृत शिक्षक (TGT Sanskrit teacher)

टीजीटी संस्कृत शिक्षक के पद के लिए टियर- I परीक्षा के लिए लगभग 4479 उम्मीदवार उपस्थित हुए। कुल 944 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। परीक्षा 18 और 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी।

बता दें 171 उम्मीदवारों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

यहां चेक करने के लिए Direct Link पर क्लिक करें

टीजीटी हिंदी शिक्षक (TGT Hindi teacher)

टीजीटी हिंदी शिक्षक के पद के लिए टियर- I परीक्षा के लिए लगभग 11,906 उम्मीदवार उपस्थित हुए। परीक्षा 4 और 5 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। कुल 551 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है और 113 उम्मीदवारों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

यहां चेक करने के लिए Direct Link पर क्लिक करें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Aug 18, 2022 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें