DU Academic Council Meeting : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की अकादमिक काउंसिल की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। अब डीयू में एक साथ 2 डिग्री ली जा सकेंगी। काउंसिल ने तय किया है कि नई व्यवस्था के अनुसार छात्र-छात्राएं एक ही समय में एक डिग्री रेगुलर कोर्स से और दूसरी ओपन लर्निंग मोड से पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा अब डीयू में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर पहली बार रूसी भाषा भी पढ़ाई जाएगी।
डुअल डिग्री को लेकर प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल की ओर से दिसंबर 2023 में अप्रूव किया गया था। इसके तहत छात्रों को एक साथ दो शिक्षण प्रोग्राम्स जॉइन करने की अनुमति दी जानी थी। पहले चरण में यूनिवर्सिटी की योजना छात्रों के एक डिग्री रेगुलर और एक डिग्री डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पूरी करने की अनुमति देने की है। हालांकि, एक वर्ग ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया था। उनका कहना था कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।