TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

CSAB 2022 Counselling: स्पेशल राउंड के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस दिन शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

CSAB 2022 Counselling Schedule: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने CSAB 2022 स्पेशल राउंड के लिए काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीएसएबी 26 अक्टूबर को विशेष दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – csab.nic.in के माध्यम से सीएसएबी 2022 विशेष दौर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते […]

csab counselling 2022
CSAB 2022 Counselling Schedule: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने CSAB 2022 स्पेशल राउंड के लिए काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीएसएबी 26 अक्टूबर को विशेष दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - csab.nic.in के माध्यम से सीएसएबी 2022 विशेष दौर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने जेईई मेन 2022 आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके सीएसएबी 2022 विशेष दौर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न भाग लेने वाले संस्थानों में रिक्त सीटों का विवरण 25 अक्टूबर, 2022 को जारी किया जाएगा। CSAB 2022 विशेष राउंड केवल एनआईटी, NITs, IIEST, IIITs, SPAs और GFTIs (आईआईटी को छोड़कर) के लिए सभी जोसा राउंड के पूरा होने के बाद आयोजित किए जाएंगे।

CSAB 2022 यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। CSAB काउंसलिंग विभिन्न राउंड के माध्यम से की जाएगी और CSAB स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 अक्टूबर, 2022 को होगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उनके पास 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 तक फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड, सरेंडर, विदड्रॉ और एग्जिट सीट का विकल्प होगा। उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन दौर के लिए उपस्थित होना होगा और फाइनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही आवंटित सीटों पर प्रवेश को अंतिम रूप दिया जाएगा। अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---