TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

COMEDK UGET 2023: कॉमडेक अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

COMEDK UGET 2023: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2023 के लिए आज, 24 अप्रैल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। उम्मीदवार कॉमेडके.ओआरजी पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस दिन एप्लीकेशन फॉर्म में कर पाएंगे एडिट आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, […]

COMEDK UGET 2023
COMEDK UGET 2023: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2023 के लिए आज, 24 अप्रैल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। उम्मीदवार कॉमेडके.ओआरजी पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इस दिन एप्लीकेशन फॉर्म में कर पाएंगे एडिट

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए, सीओएमईडीके लगभग 20,000 इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए रविवार, 28 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। आवेदन पत्र में एडिट करने के लिए एक विंडो 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 29 अप्रैल को रात 11:55 बजे के बीच प्रदान की जाएगी। और पढ़िए – ICAI CA June 2023: सीए फाउंडेशन मॉक टेस्ट एग्जाम आज से शुरू, यहां चेक करें जरूरी डिटेल्स

8 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे। प्रोविशनल और फाइनल आंसर-की 30 मई और 6 जून को जारी की जाएंगी। परिणाम 10 जून को घोषित किए जाएंगे। COMEDK UGET 2023 के लिए आवेदन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक सीओएमईडीके यूजीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा। जो यूजीईटी और यूनिगेज दोनों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें 2,950 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क में सुविधा शुल्क/शुल्क जोड़ा जाएगा। और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---