---विज्ञापन---

CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा 12वीं का भूगोल पेपर, जानें क्या है स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट की राय?

CBSE Class 12 Geography 2023 exam analysis: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की भूगोल परीक्षा आज, 02 मार्च, 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए लाखों छात्र उपस्थित हुए, जो सीबीएसई कक्षा 12 मानविकी स्ट्रीम में एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है। भूगोल एक स्कोरिंग […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 2, 2023 22:34
Share :
CBSE Class 12 Geography 2023 exam analysis
CBSE Class 12 Geography 2023 exam analysis

CBSE Class 12 Geography 2023 exam analysis: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की भूगोल परीक्षा आज, 02 मार्च, 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए लाखों छात्र उपस्थित हुए, जो सीबीएसई कक्षा 12 मानविकी स्ट्रीम में एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है।

भूगोल एक स्कोरिंग और आकर्षक विषय है जो अक्सर सीबीएसई सत्र वर्ष में सबसे आसान परीक्षाओं में से एक होता है। आइए जानें 2023 भूगोल कक्षा 12 के पेपर का कठिनाई स्तर – आसान, कठिन या मध्यम?

---विज्ञापन---

इन 4 सेक्शन में था पेपर

सीबीएसई 2023 12वीं भूगोल के पेपर की परीक्षा अवधि 3 घंटे थी और कुल अंक 70 थे। पेपर में 30 प्रश्न शामिल थे जो चार सेक्शन में था पेपर-

  • खंड ए: 17 MCQ प्रश्न 1 अंक के होते हैं
  • खंड बी: 3 शार्ट प्रश्न के प्रत्येक 3 अंक के थे
  • खंड सी: 5 लबे प्रश्न प्रत्येक 5 अंकों का
  • खंड डी: 2 मैप प्रश्न प्रत्येक 5 अंकों के थे

और पढ़िए –UP B.Ed. 2023: यूपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन कल होंगे बंद, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

---विज्ञापन---

जानें एक्सपर्ट की राय

प्रारंभिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर, छात्रों ने साझा किया कि कठिनाई का स्तर मध्यम था। प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे और प्रश्न पत्र में कोई सरप्राइज भी नहीं था। लखनऊ के सीबीएसई स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र प्रखर पांडेय ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था। उन्होंने बताया कि प्रश्न एनसीईआरटी के आधार पर तैयार किए गए थे।

नमिता कलिता, पीजीटी-भूगोल, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, गुवाहाटी ने साझा किया कि ज्यादातर प्रश्नों में भाषा छात्रों के लिए आसान और मूल्यांकन योग्य थी। केस आधारित प्रश्न आसान थे और छात्रों के लिए सुविधाजनक थे। छात्रों को कुछ एमसीक्यू का जवाब देने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन मैप आधारित प्रश्न आसान और परिचित थे। छात्र अलॉटेड समय में पेपर पूरा कर सकते थे।

स्टूडेंट्स की राय

कुछ अन्य छात्रों ने कहा कि उन्हें पेपर कठिन लगा, लेकिन फिर भी वे पेपर को हल करने में सक्षम थे। विशेषज्ञों ने यह भी साझा किया है कि परीक्षा का पेपर प्रकृति में मध्यम था। विशेषज्ञों ने कहा कि अगर छात्र अच्छी तरह से तैयारी करते हैं और सीबीएसई के सैंपल पेपर देखते हैं तो वे पेपर हल करने में सक्षम होते हैं।

हालांकि कुछ छात्रों का कहना था भूगोल का प्रश्नपत्र काफी आसान था। छात्र निर्धारित समय में पूरा कर पाए। ज्यादातर प्रश्न सीधे और सरल थे। छात्र बड़ी आसानी से कर पाए। कथन आधारित प्रश्न काफी अच्छे थे। मैप प्रश्न और सोर्स बेस्ड प्रश्न भी आसान थे। ओवरऑल पेपर बैलेंस्ड है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Mar 02, 2023 07:56 PM
संबंधित खबरें